एप डाउनलोड करें

इंदौर अपडेट : लॉकडाउन में सर्वाधिक रिकॉर्ड, 1552 नए संक्रमित मामले समाने आए, 6 जनों की मौत

इंदौर Published by: प्रथम जोशी-कृष्णकांत मेनारिया Updated Tue, 13 Apr 2021 01:42 AM
विज्ञापन
इंदौर अपडेट : लॉकडाउन में सर्वाधिक रिकॉर्ड,  1552 नए संक्रमित मामले समाने आए, 6 जनों की मौत
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-इंदौर डॉ. बी.एस. सैत्या दिनांक 12 अप्रैल 2021 कोरोना बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1552 नए कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज मामले सामने आए है, समुचा इंदौर ही नहीं प्रदेश हिल गया. हम ने आशंका व्यक्त की थी वो सच हो गई. इंदौर में कोरोना का खतरा तेजगति से बार्डर पर चल रहा है, जो बेहद ही स्थिति चिंताजनक नजर आ रहा है. कल 8553 सैंपल जांच के लिए भेजे गए और 3451 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये. टेस्ट में 9791 नेगेटिव सेम्पल आए है, इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 79434 से बढ़कर कल 80986 हो गई है. रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 0 आई. 6 जनों की मौत के बाद कल तक कुल 1011 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है. ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 8384 हो गई है। 866 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे कल दिनांक तक कुल 71591 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. विभिन्न अस्पतालों से 231 डिस्चार्च हुए. कल तक कुल सैंपल संख्या 1001860 तक पहुंच गई. 1 से लेकर 12 अप्रैल 2021 तक की शुरूआत कोरोना विस्फोट से हुई, जो शहर में कहर बन रही है, कोरोना काल के दौरान सर्वाधिक मरीजों ने नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा हैं. इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह एवं उनकी सहयोगी टीम द्वारा सतत् जागरूकता का संदेश कोरोना बचाव के संबंध में अपील लगातार की जा रही है, लॉकडाउन के दौरान भी संक्रमित मरीजों ने नया सर्वधिक रिकॉर्ड बना डाला.

● अपील : पालीवाल वाणी समाचार पत्र समस्त नागरिकों से अपील करता है कि घर के बाहर जाए या घर में रहें...मास्क का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें...सतर्क रहे...सुरक्षित रहे...शासन, प्रशासन की कोरोना गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन प्रतिदिन कीजिए...।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-प्रथम जोशी-कृष्णकांत मेनारिया...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next