इंदौर. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-इंदौर डॉ. बी.एस. सैत्या दिनांक 20 अप्रैल 2021 कोरोना बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1781 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है. वही 9118 सैंपल जांच के लिए भेजे गए और 2835 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त हुए. टेस्ट में 7276 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 13074 हो गई है. रिपीट पॉजिटिव सेम्पल 00 है, अपर्याप्त या खारिज सैंपल 61 मिले. 7 जनों की मौत के बाद आज दिनांक तक कुल 1069 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है. ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 13074 हो गई. स्वस्थ होने पर 1024 डिस्चार्ज किए कोरोना मरीज. कल तक कुल सैंपल संख्या 1073634 तक पहुंच गई. 1 से लेकर 20 अप्रैल 2021 तक की शुरूआत कोरोना विस्फोट से बनी हुई, जो सर्वाधिक रिकॉर्ड शहर में कहर बरपा रही हैं. आने वाले दिनों के लिए चिंताजनक स्थिति है, अभी लोग बेखोफ होकर शहर में घूग रहे है. धन्यवाद इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह का जिन्होंने शहर को बेहतर इलाज मुहैया कराकर कई लोगों की जिंदगी बचा रहे हैं. धन्यवाद उनकी टीम का जो लगातार अपने परिजनों की चिंता छोड़कर मैदान में दिन-रात इंदौर की जनता की सेवा कर रहे हैं. यही मेरे इंदौर की पहचान हैं.
● अपील : पालीवाल वाणी समाचार पत्र समस्त नागरिकों से अपील करता है कि घर के बाहर जाए या घर में रहें...मास्क का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें...सतर्क रहे...सुरक्षित रहे...शासन, प्रशासन की कोरोना गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन प्रतिदिन कीजिए...।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️