एप डाउनलोड करें

इंदौर आरटीओ ने एक ही दिन में वसूला डेढ़ करोड़ रूपये से अधिक का बकाया मोटरयान कर

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sat, 02 Aug 2025 02:01 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर.

परिवहन आयुक्त श्री विवेक शर्मा द्वारा विगत माह प्रदेश के समस्त आरटीओ की वीडियो कान्फ्रेंसिंग से ली गई बैठक में दिये गये निर्देशों के परिपालन में वाहनों पर बकाया मोटरयान कर की वसूली हेतु कार्ययोजना तैयार कर अभियान चलाकर वसूली की जा रही है। 

इसी क्रम में गत दिवस केवल एक ही दिन में 91 वाहनों से 1 करोड़ 52 लाख 90 हजार 392 रूपये बकाया मोटरयान कर की वसूली की गई। यह एक रिकार्ड  है। आरटीओ कार्यालय व्दारा बकाया वसूली अभियान के तहत विगत 3 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक की स्थिति में कुल 240 वाहनों से 2 करोड़ 46 लाख रूपये का बकाया मोटरयान कर वसूल किया गया है। बकाया वसूली अभियान के अंतर्गत कार्यवाही निरंतर जारी है।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरटीओ कार्यालय इंदौर द्वारा तत्काल कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए कार्यालय में पदस्थ  समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को बकाया वाहनों की सूची उपलब्ध कराते हुए बकाया वाहन स्वामियों से उनके मोबाईल / फोन नम्बर  पर अथवा व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर बकाया वसूली करने हेतु लगाया गया है। कार्यालय के समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी उन्हें आवंटित कार्यों के निष्पादन के साथ-साथ बकाया वसूली हेतु लगातार कार्य करते हुए बकाया वाहन स्वामियों को वसूली हेतु नोटिस जारी कर उनसे मोबाईल पर सम्पर्क कर लम्बे समय से चली आ रही बकाया मोटरयान कर की राशि वसूलने में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next