एप डाउनलोड करें

Indore News : 100 दिवसीय जागरूकता अभियान के अंतर्गत : पीसीपीएनडीटी कानून एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना शिविर लगाया

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Wed, 26 Jun 2024 01:13 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर.

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रामनिवास बुधौलिया सर के नेतृत्व एवम मार्गदर्शन में डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन इंदौर के 100 दिवसीय जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 25 जून 2024 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह, पीसीपीएनडीटी कानून की जानकारी देने हेतु DHEW इंदौर की जेंडर विशेषज्ञ एवं पर्यवेक्षक सुश्री पूजा हारोड द्वारा बर्फानी धाम में शिविर लगाया गया।

जिसमे महिलाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता, ए एन एम आदि को पीसीपीएनडीटी कानून की जानकारी गई, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का उद्देश्य समझते हुए सभी को लिंग परीक्षण न किए जाने एवं यदि कोई करता है, तो उसको मिलने वाली सजा का बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

किस प्रकार से भारत सरकार बच्चियों का लिंगानुपात बढ़ाकर बच्चियों को शिक्षित करके उनको स्वरोजगार एवं रोजगार में जोड़ कर देश की आर्थिक सामाजिक विकास में महिलाओ की भूमिका सुनिश्चित करने का प्रयास किया आज रहा है ये समस्त जानकारी देते हुए आज पोस्ट ऑफिस से समन्वय कर खाता खोलने की लिए पोस्ट ऑफिस का कर्मचारियों को शिविर में बुलाया गया ,महिलाओ को आर्थिक समावेशन का महत्व बताते हुए कुल 7 महिलाओं का पोस्ट ऑफिस में खाते खुलवाए गए।

इसी प्रकार जेंडर विशेषज्ञ सुश्री सुनीता गोखले ने आंगनवाड़ी में आयोजित मंगल दिवस कार्यक्रम में महिलाओ को समस्त जानकारी दी पीसीपीएनडीटी कानून के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्कूल ड्रॉपआउट न होने दे,वन स्टॉप सेंटर एवं महिला संबंधी समस्त कानून, अधिकार, हेल्पलाइन नंबर आदि की जानकारी दी गई। गैर सरकारी संगठन अक्षर सामाजिक सेवा समिति की पैरावोलेंटर सुश्री दीपमाला यादव एवं न्यू जीवन छवि सामाजिक सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती सोनू झा की द्वारा भी शहर के विभिन्न स्थानों में आज जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिला मिशन समन्वयक डॉ वंचना सिंह परिहार ने बताया कि 21 जून 24 से 4 आक्टूबर 2024 तक 100 दिवसीय जागरूकता अभियान का प्रारंभ भारत सरकार द्वारा 21 जून को किया जा चुका है,जिसमे पूरे भारत में राज्य एवं जिला स्तर पर अनके गतिविधियों का आयोजन जाना है,इसी तारतम्य में लगातार कार्यक्रम एवं शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ये निरंतर जारी रहेगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next