एप डाउनलोड करें

indore news : इंदौर में इन टंकियों से नहीं होगा वाटर सप्लाई

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Tue, 27 Feb 2024 09:24 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

इंदौर जलूद में नर्मदा पाईप लाइन फूटी 50 फीट ऊंचा फव्वारा उठा कल सुबह 68 टंकियों से नहीं होगा पानी सप्लाई. बिजलपुर, मां विहार, स्कीम नम्बर 59, बिलावली, भंवरकुंआ, खाती-वाला टैंक, स्नेह नगर, गाडी अड्डा, पागनिस पागा, सी पी शेखर नगर, उर्दू मैदान, एम वाय एच, MIG, यशवंत क्लब, तुकोगंज, कॉटन अड्डा, कुलकर्णी का भट्टा, अम्बेडकर नगर, डप्ळ, त्रिवेणी उद्यान, बजरंग नगर, नंदा नगर रोड नम्बर 13, नंदा नगर नई, नंदा नगर पुरानी, बर्फानी धाम, जनता क्वार्टर, सुखलिया, वीणा नगर, महालक्ष्मी नगर, स्कीम नम्बर 54, स्कीम नम्बर 74, स्कीम नम्बर 114 पार्ट 2, नानक नगर, स्कीम नम्बर 94, मूसाखेड़ी, टूटी प्रेस, शिव नगर, महावीर नगर, खजराना, प्रगति नगर, बुद्ध नगर, रेती मंडी, सूर्य देव नगर, हवा बंगला, विदुर नगर, ग्रेटर वैशाली, स्कीम नम्बर 71, चन्दन नगर, अंबिकापुरी, सिलिकॉन सिटी, स्कीम नम्बर 140, कृषि नगर, रेडियो कॉलोनी, भूरी टेकरी, मित्र बंधु नगर, सर्व सुविधा नगर, स्कीम नम्बर 134, साई कृपा, तापेश्वरी बाग, समर पार्क, स्कीम नम्बर 114 पार्ट 1, स्कीम नम्बर 78, स्कीम नम्बर 78 स्लाइस 1, स्कीम न 78 स्लाइस 2, लोहा मंडी, राजीव आवास विहार, स्कीम नम्बर 113, स्कीम नम्बर 136.

इनका कहना

इंदौर नगर निगम के जल कार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू ने बताया कि नर्मदा पाइप लाइन फूटने के कारण तीसरे फेस के करीब 68 टंकियों में पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next