एप डाउनलोड करें

Indore news : बालक वर्द्धमान का स्वर्ण पालना सजेगा

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Fri, 19 Apr 2024 11:39 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर.

भगवान महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर संयोगितागंज दिगंबर जैन समाज छावनी द्वारा विभिन्न सामाजिक धार्मिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं.

मंत्री देवेंद्र सेठी एवं मीडिया प्रभारी ज्योतिषाचार्य एमके जैन ने बताया कि दिगंबर जैन महिला संगठन द्वारा उन्मुक्त सेवा आश्रम में भोजन एवं मिठाई वितरण. जूनियर महिला संगठन द्वारा श्री राम निराश्रित आश्रम में मानव सेवाकार्य जैन समन्वय ग्रुप द्वारा हेलन केलन विद्यालय में सेवा कार्यक्रम नंदीमित्र सुकुमार मंडल द्वारा बालक वर्धमान स्वर्ण श्रंगारित पालना गीत एवं संगीत में भजन आयोजित किए गए हैं. 

प्रमुख संयोजक नरेश जैन (आर्टस् टेंपल), संदीप गोधा एवं रितेश गोधा ने बताया कि महावीर जन्म कल्याण की पूर्व संध्या पर महावीर कीर्ति स्तंभ नेहरू स्टेडियम में दीप से दीप जलाओ कार्यक्रम एवं दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में आरती एवं मंगलाचार कार्यक्रम होंगे.

21 अप्रैल 2024 को प्रातः 5.30 बजे प्रभात फेरी पंचायती मंदिर से छावनी चौराहा होते हुए कीर्ति स्तंभ जाएगी पुनः छावनी स्थित मंदिर मे जाकर भगवान महावीर की प्रतिमा पर शांति धारा होगी. प्रातः 9.00 बजे श्री अनंतनाथ जिनालय से स्वर्ण रथ यात्रा प्रारंभ होगी, जो आरएनटी मार्ग मधुमिलन चौराहा, ग्वालटोली होते हुए जरूरी बाग नसिया श्रद्धानंद मार्ग होते हुए पंचायती मंदिर पहुंचकर ध्वजारोहण एवं जन्माभिषेक होंगे. 28 अप्रैल 2024 को सन्मति स्कूल में स्नेह सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित होगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next