एप डाउनलोड करें

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत् वितरण कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए योग स्वस्थ शिविर का शुभारंभ

इंदौर Published by: Prabha Joshi-Sangeeta Joshi Updated Thu, 27 May 2021 03:04 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर सक्रिय समाजसेवी डॉ. जगदीश जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत् वितरण कंपनी के लिए आयोजित 21 दिवसीय शिविर का शुभारंभ 26 मई 2021 को सोशल डिस्टेसिंग का पालना करते हुए. कार्यकम का संचालन प्रबंधक मानव संसाधन सुश्री महावर मेडम के व्दारा किया गया. कार्यक्रम की परिकल्पना व सुचारू संचालन श्री विनय चतुर्वेदी, प्रबंध मानव संसाधन के व्दारा किया गया. अंत में आभार सुश्री डा.वैवभी माने, सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) ने माना. कार्यक्रम का प्रारंभित सत्र डां. जगदीश जोशी योग एव स्वस्थ जीवन शैली विशेषज्ञ’ के व्दारा लिया गया. इस अवसर पर आपने योग की विशेष अभ्यास JPMR के माध्यम से कराया. आपने फेफड़ो को स्वस्थ बनाने के लिए विशेष प्राणिक क्रिया का भी अभ्यास कराया. आपने कार्यक्रम के अंत में आपने ’हमारा आहार कैसा हो ताकि हम बीमार ही न हो ’पर विशेष जानकारी स्वास्थ्य प्रेमियों को दी. डा. जगदीश जोशी व्दारा आगामी दिनों में नियमित रूप से अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए शिविर का संचालन कर रहे हैं. 

पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-Prabha Joshi-Sangeeta Joshi...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next