एप डाउनलोड करें

योग दिवस पर हरिओम योगपीठ पर सैकड़ों योग साधकों ने किया योगाभ्यास

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sat, 22 Jun 2024 01:31 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. 10 वां  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज एम् आर 4 महालक्ष्मी नगर गार्डन में हरिओम योग पीठ द्वारा वार्ड क्रमांक 36-37  रहवासी महासंघ एवं श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी, तुलसी नगर के सहयोग से, अत्यंत हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया।  योग गुरु रमेश पाटिल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों साधकों लगभग डेढ़ घंटे तक योग एवं प्राणायाम कराया गया।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के अतिथि स्थानीय पार्षद संगीता महेश जोशी, ह्रदय रोग चिकित्सक डॉ शशांक सिंह बघेल, वरिष्ठ पत्रकार एवं वार्ड क्रमांक 36-37 रहवासी महासंघ के संयोजक, के के झा, रहवासी महासंघ के अध्यक्ष राजेश तोमर, महासचिव एवं सर्व ब्राह्मण युवा संगठन के शहर अध्यक्ष संदीप जोशी, सेवा निवृत वरिष्ठ आर्मी अधिकारी प्रकाश शर्मा, समाज सेवी मनीष गौतम ने सभी योग साधकों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए हरिओम योगपीठ के संस्थापक, योग गुरु रमेश पाटिल को योग के माध्यम लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करने तथा एक स्वस्थ समाज के निर्माण में उनके निःस्वार्थ सेवा के लिए बधाई दी। अतिथियों ने लोगों से आवाहन किया कि वे योग एवं प्राणायाम को अपने जीवन में आत्मसात कर, उचित खान पान एवं दिनचर्या को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं। 

वेट लॉस करने वाले योग साधकों को पुरस्कृत किया गया 

योग कर्यक्रम के पश्चात हरिओम योगपीठ पर नियमित रूप से योगाभ्यास कर रहे योग साधकों ने अपने अनुभव साझे किये कि किस तरह योग के माध्यम से उन्होंने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर विभिन्न शारीरिक व्याधियों से मुक्ति पायी। इस अवसर पर पूर्व में आयोजित वेट लॉस शिविर  के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। आरती रॉय को सर्वश्रेष्ठ वेट लॉस करने वाली योग साधिका का पुरस्कार मिला।

महिला वर्ग में प्रथम सविता पवार, पूजा बजाज, नंदा मेहता को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, वहीँ पुरुष वर्ग में शम्भुनाथ सिंह, जैनेन्द्र सांवला एवं रमेश पाटिल ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। जोड़ी वर्ग में सुधा जैनेंद्र सावला को प्रथम, सुनीता प्रभाकर गुप्ता को द्वितीय एवं प्रगति संदीप दुबे को तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गए।  नियमित योग साधक रेणु जैन को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसके अंतर्गत योगपीठ की भावना के अनुरूप स्वस्थ्यपूर्ण  जीवन जीने के लिए राजेश, अनुराधा हरिदास, जैनेंद्र व सुधा सावला  द्वारा सुमधुर गीतों की प्रस्तुतियां दी गयी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संजय यादव, अमित त्रिवेदी, अनिल भाटिया, नारायण पगारे, राजेंद्र जैन ,शुंभुनाथ सिंह, कैलाश मकवाना की उल्लेखनीय भूमिका रही। जैनेंद्र सावला द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया, वही कैलाश मकवाना ने  आभार प्रदर्शन किया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next