एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज में आज से गणगौर सांस्कृतिक महोत्सव की धूम रहेगी

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Mon, 04 Apr 2022 02:09 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : किसी भी शुभ कार्य करने में उत्साह, उल्लास सात्विक माहौल के भाव पैदा करने का भारतीय संस्कृति में जो मनोविज्ञान हैं वह है श्री गणेश जी का नाम. आपको यह जानकर अत्यंत ही हर्ष होगा की प्रतिवर्षोंनुसार इस वर्ष भी पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर द्धारा गणगौर उत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं इसके अन्तर्गत ईश्वर-गणगौर सजाओ का आयोजन भी किया जायेगा. समाज की मातृशक्तियौ से निवेदन है कि आप गणगौर महोत्सव में अवश्य पधारे और समयनुसार शाम 5 : 30 बजे श्री चारभुजानाथ मंदिर, पालीवाल समाज धर्मशाला, 42, जूना तुकोगंज इंदौर से प्रथम दिन आज दिनांक 4 अप्रेल 202 को ईश्वर-गणगोर माता जी को आंमत्रण (न्योता) का अवसर इन श्रीमान जी को प्राप्त हुआ हैं. 

  • श्रीमती इंदिरा-संजय जी जोशी (हाईलिंक सिटी)   
  • दिनांक 5 अप्रैल 2022 को ओमप्रकाश जी पुरोहित (ईमली बाजार)
  • दिनांक 6 अप्रैल 2022 को संजय जी जोशी (द्ववारकाधीश कॉलोनी)
  • दिनांक 7 अप्रैल 2022 को श्री उदयलाल जी जोशी (स्क्रीम न.103)
  • दिनांक 8 अप्रैल 2022 मनोहर जी जोशी, इंदिरा गांधी नगर
  • दिनांक 9 अप्रैल महिला मंडल ओर पालीवाल बंजरग मंडल (श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर इंदौर)             
  • दिनांक 10 अप्रैल 2022 तुलसीराम जी बागोरा (रेवेन्यू कालोनी)

के साथ ही अंतिम दिन दिनांक 11 अप्रैल 2022 को पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के तत्वाधान में कार्यक्रम का समापन किया जायेगा. समस्त मातृशक्ति, समाजबंधु गणगौर महोत्सव कार्यक्रम में अवश्य पधारें.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next