एप डाउनलोड करें

कोरोना का डर पालीवाल समाज में दिखा-समाज भवन में होने वाले आयोजन 5 अप्रैल तक स्थगितः सतर्क नजर आए...डरे नहीं

इंदौर Published by: Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal Updated Thu, 19 Mar 2020 01:45 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज ने समाजजनों से अपील की है कि कोरोना वायरस से सतर्क नजर आए... डरे नहीं...सावधानी ज्यादा रखे...बीमार होने की स्थिति में तत्काल डाक्टर के पास जाकर तुरंत इलाज कराएं...छोटी-छोटी सावधानी रखने से कोरोना जैसी बीमारी से हम समस्त समाजजन डट कर मुकाबला कर उसे हरा सकते है।  पालीवाल वाणी को आगे बताया कि प्रबंध कार्यकारिणी ने देश ओर समाजहित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार एवं समाज के हितार्थ में प्रबंध कार्यकारिणी ने यह निर्णय लिया है कि कोराना वायरस के चलते हुए समाज की धर्मशाला में हाने वाले कोई भी आयोजन 5 अप्रैल 2020 तक के लिए स्थगित कर दिए है तथा महिलाओं का महापर्व गणगौर का कार्यक्रम भी निरस्त किया जाता है। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उत्सव मंत्री श्री पुरूषोत्तम बागोरा ने सभी जनों से आग्रह किया है कि देशहित में कोरोना वायरल को हारना है ओर देशवासियों को स्वस्थ बनाना है। 

● कोरोना वायरल से संभाल के रहे...डरे नहीं 

इंदौर। पालीवाल वाणी के संपादक श्री सुनील पालीवाल, प्रबंध संपाक श्री अनिल बागोरा ने कहा है कि कोरोना से डरे नहीं, ज्यादा से ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है। सरकार आपके बारे ही सोच कर व्यापाक प्रचार-प्रसार करके आपको कोरोना वायरस से बचाव कर रही है। आप भी ध्यान रखिएं... कोरोना वायरस के चलते देश प्रदेश की बदली परिस्थितियों के परिपेक्ष में आज अर्थात 19 मार्च से आगे 15 अप्रैल तक यदि आप अपने और परिवारजनों, दोस्तो, रिश्तेदारों को सावधानी से कोरोना वायरल से बचाव किजिए तो समझिए आधी से ज्यादा जंग आपने अपने जीवन और देश के लिए एक जंग जीत ली। दरसल 19 तारीख से हमारे देश में कोरोना का तीसरा चरण प्रारंभ होने की संभावना है, जिसे कम्यूनिटी इनफेंक्शन कहते हैं। इस समय अंतराल में कोरोना वायरल एक व्यक्ति से दूसरे में तेजी से फैलता है। इस समय यदि आप थोड़ी सी सावधानी रख कर अपने परिवार को बचा लें तो जंग जीत सकते हैं। कोरोना के खतरे का 15 अप्रैल 2020 तक विशेष ध्यान रखना पड़ेगा। क्यांकि ज्यादातर व्यक्ति भले ही अपने परिवार में भी लोग इसे सीरियस नही ले रहे है। लेकिन 3 तक व 4 जी स्टेज पर कोई भी नुस्खे काम नही आते न ही सरकार के पास इतने संस्थान नही है कि भारत की इतनी बड़ी आबादी को संभाल सके। आप जनहित ओर समाजहित के साथ-साथ देशवासियों के बारे भी सोचे...आपकी थोड़ी सी सावधानी पुरे परिवार के साथ-साथ देशवासियों को भी खुशहाल रख सकती है। समस्त समाजजनों से भी आशा है कि आपके यहां होने वाले आयोजन को स्थगित करें अथवा सीमित मात्रा में करके सावधानी बरतें...।

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !! 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal...✍

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...

? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Email- paliwalwani2@gmail.com

09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next