एप डाउनलोड करें

भाजपा कार्यालय पर श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी समारोह समिति की संभागीय बैठक संपन्न

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Sat, 14 May 2022 02:16 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि आज जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर श्री कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी समारोह समिति की संभागीय बैठक आयोजित की गई.

बैठक की रूपरेखा बताते हुए समिति के संभागीय संयोजक श्री गोपीकृष्ण नेमा ने बताया कि हम समिति के बैनर पर भाजपा के जिला इकाई के सहयोग से जिले के प्रत्येक मंडल स्तर पर व्याख्यानमाला आयोजित करने जा रहे हैं. व्याख्यान का विषय प्रदेश भाजपा द्वारा तय किया जाएगा एवं यह सभी विषय जन-जन तक पहुंचाने की जवाबदारी हम सभी कार्यकर्ताओं की है. 

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने कहा कि ठाकरे जी और संगठन एक ही है यही सोचकर मध्य प्रदेश भाजपा ने कार्यक्रम करना शुरू कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है उसके बाद पार्टी है. इसी मंत्र को याद रखते हुए हमें कार्य करना है. बैठक का संचालन श्री कल्याण देवांग ने किया तथा आभार श्री चन्द्रकुमार माखीजा ने माना. इस अवसर पर संभाग सह प्रभारी श्री दिलीप श्राप सहित संभाग अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के संयोजक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे. उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी श्री रितेश तिवारी ने दी है.

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next