इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की मातृशक्ति श्रीमती भाग्यवंती पति जमनालाल जी बागोरा (ग्राम. सुंदरचा) का दिनांक 19 अप्रैल 2021 सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 20 अप्रैल 2021 मंगलवार को सुबह 9 : 00 बजे निज निवास 10, सोम नगर, बंगाली कॉलोनी, कनाड़िया रोड़ इंदौर, म. प्र. से तिलक नगर मुक्तिधाम जाएगी. आप सर्वश्री प्रकाश बागोरा, राकेश बागोरा की पूजनीय माताजी एवं प्रवीण बागोरा की दादीजी थी.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, पालीवाल ब्राह्मण समाज, पालीवाल बजंरग मंडल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Pulkit Purohit-Vishal Purohit...✍️