एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती भंवरी जी पालीवाल का निधन : अस्थि संचय 10 को

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Sun, 09 May 2021 12:25 AM
विज्ञापन
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती भंवरी जी पालीवाल का निधन : अस्थि संचय 10 को
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती भंवरी जी पति श्री हीरालाल पालीवाल (ग्राम. अरनिया जोशी) का आज दिनांक 08 मई 2021 को इंदौर में निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 8 मई 2021 को रामबाग मुक्तिधाम पहुंची जहां दाह संस्कार संपन्न हुआ. आप सर्वश्री बद्रीलाल पालीवाल, देवनारायण पालीवाल, भगवतीलाल पालीवाल की पूजनीय माताजी एवं विकास पालीवाल, कैलाश पालीवाल, योगेश पालीवाल, हर्ष पालीवाल की दादाजी थी. उक्त जानकारी श्री सांवरिया रामायण मंडल के सचिव श्री सचिन व्यास (ग्राम. खाखलां) ने पालीवाल वाणी को दी.

●  नोट : अस्थि संचय का कार्यक्रम दिनांक 10 मई 2021 सोमवार को निज निवास 10 ए शहीद हेमु कालोनी इंदौर, म.प्र. से सुबह 6 : 30 बजे एवं सुबह 7 : 00 बजे रामबाग मुक्तिधाम पर रखा गया हैं.

● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, संस्था ब्राह्मण परिवार, संस्था दवे ग्रुप, लक्ष्मीनारायण मंडल, श्री सांवरिया रामायण मंडल, पालीवाल बजंरग मंडल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज इंदौर, पालीवाल वाणी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next