इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री गोपीलाल पिता हीरालाल जी व्यास (गोपी मामा) (गांव. मांड का खेड़ा) का आज दिनांक 24 अप्रैल 2024 बुधवार को निधन हो गया है, इनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 24 अप्रैल 2024 बुधवार को प्रातः 11:00 बजे निज निवास होलकर अपार्टमेंट, चोइथराम हॉस्पिटल के पास से रामबाग मुक्तिधाम इंदौर जाएगी।
आप सर्वश्री मांगीलाल व्यास, गेहरीलाल व्यास के छोटे भाई एवम् शिवनारायण व्यास, शांतिलाल व्यास, उदयलाल व्यास, सोहनलाल व्यास, नाथूलाल व्यास, भेरूलाल व्यास, उदयलाल व्यास के बड़े भाई एवम् नारायण व्यास, राकेश व्यास के पूजनीय पिताजी थे.