इंदौर । भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने जानकारी देते हुए बताया कि जन- जन के लाडले, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान कल 28 अगस्त को इंदौर पहुंच रहे है। मुख्यमंत्रीजी दोपहर 12 बजे, भोपाल से प्रस्थान कर 12.30 बजे इंदौर विमानतल पर पहुंचेंगे। विमानतल पर ही मुख्यमंत्रीजी सम्मानीय पत्रकार बंधुओं से पत्रकार वार्ता में चर्चा करेंगे। तत्पश्चात वे दोपहर 1 बजे, इंदौर सुपर स्पेशियलिटि हॉस्पिटल लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2.10 बजे, यहां से रवाना होकर रेसीडेंसी कोठी पहुंचकर भोजन ग्रहण करेंगे, दोपहर 2.45 बजे रेसीडेंसी से प्रस्थान कर दोपहर 3.00 बजे देवगुराड़िया ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3.30 बजे देवगुराड़िया से प्रस्थान कर शाम 3.50 बजे लाभ मण्डपम (अभय प्रशाल) में आयोजित कार्यक्रम स्वंयसेवी संगठनों के द्वारा कोरोनो महामारी के लॉक डाउन के दौरान उत्कृष सेवा कार्य करने वाली संस्थाओं के सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे, शाम 4.30 बजे अभय प्रशाल से प्रस्थान कर शाम 4.50 बजे कुमेड़ी में पानी की टंकी एवं अन्य विकास कार्यो का शिलान्यास करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्रीजी शाम 6 बजे कुमेड़ी से विमानतल पहुंचकर भोपाल प्रस्थान करेंगे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827