एप डाउनलोड करें

सिद्ध विजय गणेश बने दूल्हा : भाजपा महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने सुनाए भजन

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Fri, 28 Aug 2020 02:38 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । मरीमाता चैराहा स्थित श्री सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर बीती रात सिद्ध विजय गणेश का दूल्हे के रूप में पं. चिराग तिवारी सहित पांच विद्वानों द्वारा मनोहारी श्रृंगार किया गया। श्रृंगार में गुलाब, जूही, चांदनी, गेंदा, रजनीगंधा, लिली, रातरानी, पत्तियों सहित 11 किस्म के फूलो, मेहंदी, सिंदूर आदि का प्रयोग कर माथे पर पगड़ी एवं हाथ में कटार थामे गणेशजी का नयनाभिराम श्रृंगार देखने लायक था। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी मंदिर पहुंचकर सिद्ध विजय गणेश की पूजा-अर्चना एवं आरती की तथा देवा हो देवा गणपति देवा... और मीठे रस से भरी राधा रानी लागे... जैसे भजन भी सुनाएं। उत्सव समिति के संयोजक गोलू शुक्ला, विधायक संजय शुक्ला पूर्व पार्षद राजेंद्र शुक्ला, दीपेंद्रसिंह सोलंकी, श्रवण शुक्ला, हरिनारायण यादव आदि ने उनका स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। संयोजक गोलू शुक्ला ने पालीवाल वाणी को बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग एवं फेसमास्क जैसी सावधानियां रखते हुए मंदिर पर गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। यहां सुबह गणेशजी को फलों के रस से अभिसिक्त भी किया जा रहा है। गणेशोत्सव में गणेशजी को प्रतिदिन तिरूपति बालाजी, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, दगडू सेठ एवं अन्य प्रसिद्ध मंदिरों के साथ ही अनाज, सूखे मेवों, फल-फूल एवं मारवाडी, मालवी एवं राजस्थानी श्रृंगार में सजाया जाएगा। यहां पर हर दिन गणेशजी का नित्य नूतन मनभावन श्रृंगार होगा। पंडित गोलु शुक्ला ने आगे बताया कि जिला प्रशासन के निर्देंश पर मंदिर में भक्तों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। महाआरती प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से आरंभ हो रही है।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next