एप डाउनलोड करें

अस्थि संचय : श्री राजेन्द्र जोशी का अस्थि संचय कार्यक्रम कल सुबह

इंदौर Published by: paliwalwani.com Updated Wed, 21 Apr 2021 08:17 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के समाजसेवक श्री राजेन्द्र पिता ब्रह्मलीन रामचंद्र जी जोशी (ग्राम.केलवा) का आज 21 अप्रैल 2021 को दुखद निधन हो गया. जिनका अस्थि संचय (तीसरा) का कार्यक्रम कल दिनांक 22 अप्रैल 2021 को सुबह 7 : 30 बजे रामबाग मुक्तिधाम पर रखा गया हैं. 

शोकाकुल :  नितिन (पुत्र), चेतन (वीरभूमि मेवाड़-संपादक), निलेश, कपिल (भतीजे), मिश्रित (पोत्र) एवं जोशी परिवार (ग्राम. केलवा) इंदौर, म.प्र.

● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next