एप डाउनलोड करें

नन्हीं बालिका चैतन्या जोशी का जन्मोत्सव श्रीराम निराश्रित आश्रम में मनाया : बुजूर्गों ने दिया आर्शीवाद

इंदौर Published by: Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal Updated Wed, 04 Nov 2020 10:50 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । संस्था ब्राह्मण परिवार की संस्थापिका श्रीमती यामिनी महेश जोशी ने अपनी सुपूत्री सुश्री चैतन्या जोशी का जन्मोत्सव श्रीराम निराश्रित आश्रम इंदौर पहुंच कर सादगी पूर्ण और सोशल डिस्टेसिंग का परिपालन करते हुए निराश्रित बुजुर्गो के बीच स्नेह पूर्वक आर्शीवाद प्राप्त कर मनाया। श्रीराम निराश्रित आश्रम संचालिका श्रीमती भावना पंवार ने पालीवाल वाणी को बताया कि सुश्री चैतन्या जोशी के जन्मदिन पर बुजुर्गो को बेडशीट भेंट की और साथ ही आश्रम में 1500 रूपए की नगद सहयोग राशि प्रदान की। यह एक ऐसा क्षण था जिसे कभी भूलाया नहीं जा सकता है, अगर हर कोई इस परिवार की तराह सोचे तो श्रीराम निराश्रित आश्रम में बुजूर्गों को अपना परिवार मिल जाएगा और आश्रम में चहल-पहल होने से बुजूर्गों जनों को अपनों ने दिए दर्द को भूलाकर एक बार फिर उनके चेहरों पर मुस्कान आएगी, जो बुजूर्गो के आर्शीवाद से आपका परिवार भी खुशहाल नजर आएगा। श्रीराम निराश्रित आश्रम संचालिका श्रीमती भावना पंवार ने आश्रम की ओर से बालिका चैतन्या जोशी को जन्मदिवस की शुभकानाएं दी और उनके मंगल भविष्य की कामना की साथ ही संस्था ब्राह्मण परिवार के सदस्यों का जिन्होने अपना कीमती समय आश्रम में बिताया उसके लिए आभार जताया। इस मौके पर सर्वश्री पालीवाल समाज इंदौर कार्यकारिणी सदस्य सुरेश दवे एवं अनिल बागोरा (पालीवाल वाणी), कैलाश पालीवाल (अज्ञानी), पुष्पेन्द्र पालीवाल, विनोद जोशी संस्था ब्राह्मण परिवार के महेश जोशी, सचिन जोशी इत्यादि मौजूद थे। 

धन्य है ऐसे लोग जो किसी ना किसी बहाने सेवा कार्य करते रहते है...भगवान इनकी हर इच्छा पूर्ण करें।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal ...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next