एप डाउनलोड करें

इंदौर में दो नये कंटेनमेंट एरिया घोषित के बाद कुछ और क्षेत्र कंटेनमेंट घोषित होने की संभावना

इंदौर Published by: Anil bagora_Lalit paliwal Updated Sun, 29 Nov 2020 01:07 AM
विज्ञापन
इंदौर में दो नये कंटेनमेंट एरिया घोषित के बाद कुछ और क्षेत्र कंटेनमेंट घोषित होने की संभावना
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । कंटेन्मेंट क्षेत्र जावरा कंपाउंड, उषा नगर एक्सटेंशन और रेसकोर्स रोड क्षेत्र के कुछ हिस्से में बनेंगे कंटेनमेंट क्षेत्र। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह ने इंदौर शहरी क्षेत्र में पाए गए नए कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों के मद्देनजर आज दो नये कंटेनमेंट एरिया घोषित किए हैं। इन कंटेनमेंट एरिया के लिए अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारियों को इंसीडेंट कमांडर बनाया गया है। जिन घरों में पॉजिटिव के केस पाये गये है, उन घरों को एपीसेंटर घोषित किया गया है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार साउथ तुकोगंज (इंद्रप्रस्थ टावर के पीछे) और खातीवाला टेंक (सिंधी कॉलोनी के सामाने) को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। इसी तरह संक्रमण की रोकथाम हेतु कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा एवं इस एरिया में अंदर आना एवं बाहर जाना भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित के बाद एक बार फिर इंदौर धीरे-धीरे कंटेनमेंट एरिया की ओर आगे बढ़ रहा है। सूत्रों के मुताबिक तीन और नए स्थानों पर बन रहे है, कंटेन्मेंट क्षेत्र जावरा कंपाउंड, उषा नगर एक्सटेंशन और रेसकोर्स रोड क्षेत्र के कुछ हिस्से में बनेंगे कंटेनमेंट क्षेत्र शुक्रवार को खातीवाला टैंक और साउथ तुकोगंज के कुछ हिस्सों को किया है कंटेन्मेंट घोषित किया था। दीपावली के बाद से जावरा कंपाउंड क्षेत्र में मिले है 21, उषानगर एक्सटेंशन क्षेत्र में 84 और रेसकोर्स रोड क्षेत्र में 27 संक्रमित मरीज मिले है, वही विजय नगर क्षेत्र मे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, और देखा जाए तो पुरा शहर ही संक्रमित की चपेट नें नजर आ रहा है। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Anil bagora_Lalit paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next