एप डाउनलोड करें

उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय के पूर्व अध्यक्ष श्री पदमाकर शुक्ला का आकस्मिक निधन, पालीवाल समाज ने दी अश्रपूरित श्रद्वाजंलि

इंदौर Published by: indoremeripehchan.in Updated Wed, 16 Jul 2025 11:41 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय के पूर्व अध्यक्ष, एवम् जायंट इंटरनेशनल फेड 7 के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री पदमाकर शुक्ला (पी के शुक्ला) अभिभाषक का इंदौर में आकस्मिक निधन हो गया हैं. अंतिम यात्रा आज दिनांक 16 जुलाई 2025 को निज निवास  एएच 5, सुखलिया, बापट चौराहा, इंदौर, मध्य प्रदेश से सयाजी मुक्तिधाम इंदौर पर दाह संस्कार संपन्न हुआ. 

श्रद्धांजलि स्वर्गीय श्री पीके. शुक्ला साहब के सम्मान मे अश्रुपूरित श्रद्धांजलि 

पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर और ब्राह्मण समाज के लिए अत्यंत दुःखद समाचार है कि हमारे सब के संरक्षक इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन एवं अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष, प्रख्यात विख्यात अधिवक्ता, लोकप्रिय छवि के धनी, कानून के ज्ञाता, समाजसेवी एवं न्यायप्रिय व्यक्तित्व स्वर्गीय श्री पीके. शुक्ला साहब का देवलोक गमन हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति हैं. 

उन्होंने अपने संपूर्ण जीवन को न्याय और समाज की सेवा के लिए समर्पित किया. उनकी वाणी में मर्यादा, व्यवहार में सरलता और ज्ञान में गहराई थी. वे न्याय की कसौटी पर हमेशा खरे उतरे और अनेक युवा वकीलों के मार्गदर्शक बने. उनका जीवन आदर्श, अनुशासन, और उच्च नैतिक मूल्यों का प्रतीक था. उन्होंने अपने कार्यों और व्यवहार से न्याय प्रणाली में विश्वास और सम्मान को सुदृढ़ किया.

पालीवाल समाज इंदौर अध्यक्ष श्री भुरालाल जी व्यास, मंत्री श्री विजय जी जोशी, कोषमंत्री श्री शिवलाल जी पुरोहित एवं समस्त प्रबंध कार्यकारिणी पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर एवं श्री मोहनलाल जी बागोरा (एडवोकेट), लोकेश जी मेहता (एडवोकेट), नितिन जी व्यास (एडवोकेट), पवन जी जोशी (एडवोकेट), की ओर से दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिवार को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

ॐ शांति ॐ शांति शांति

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next