एप डाउनलोड करें

पालीवाल वैवाहिक ग्रुप में बालक-बालिकाओं का परिचय फार्म भर कर चयन किजिए

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Thu, 27 Apr 2017 05:44 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पालीवाल वैवाहिक ग्रुप में बालक-बालिकाओं का ही परिचय फार्म भर कर अपने हिसाब से वर-वधु का चयन किजिए।

बालक/बालिका का नाम :-

जन्मतिथि :-

पिता का नाम :-

माता का नाम :-

दादाजी का नाम :-

दादीजी का नाम :-

गौत्र :-

निवास पता :-

वर्तमान पता :-

गांव का नाम :-

शिक्षा का स्तर :-

व्यापार/नौकारी।/अन्य कार्य :-

रंग :-

मोबाईल नंबर :-

लंबाई कितनी है :-

कौन सी राशि है :-

मांगलिक है या नहीं :-

ब्लड ग्रुप कौन सा है :-

ईमेल आईडी :-

!! सूचना।।

हर्ष का विषय है कि आज के दौर में सभी समाजबंधु अपने-अपने व्यापार, नौकारी के चलते अलग-अलग शहरों ओर गांव में बस गए, लेकिन समय अभाव के चलते एक दुसरे से संपर्क नहीं होने के कारण उन्हें सामाजिक मौहाल नहीं मिल पाने से अपने बच्चों का परिचय नहीं करा पाने के कारण शादी-ब्याह में कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, इन सबकी कठिनाईयों को हमने पास से जाना इस कारण पालीवाल वाणी समाचार पत्र ने आपकी मदद से सार्थक पहल करते हुए पालीवाल वैवाहिक ग्रुप बनाया है जिसमें केवल बालक-बालिकाओं का ही परिचय करवाकर परिवारिक रिश्ते को मजबुत बनाने का उद्ेश्य रखा गया है।

नोट:- बालक/बालिका के फोटो एवं जानकारी आनलाईन हेतु ईमेल पर भेजे। पालीवाल वैवाहिक ग्रुप में बालिका के फोटो भेजना का कष्ट नहीं करें।

संपर्क करें:- 09977952406, 09039993702, 09300929237

www.paliwalwami.com

Email-paliwalwani2@gmail.com

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next