एप डाउनलोड करें

श्री पालीवाल समाज बजरंग मंडल द्वारा हनुमान जयंति महोत्सव का आयोजन

इंदौर Published by: Anil Bagora Updated Fri, 07 Apr 2017 04:48 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। श्री पालीवाल समाज बजरंग मंडल 44 श्रेणी इंदौर के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान जयंति महोत्सव पर 11 अप्रैल को श्री हनुमान जी का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। 10 अप्रैल को श्री पालीवाल समाज रामायण मंड़ल भक्तों के द्वारा भव्य संगीतमय सुंदरकाण्ड का पाठ 7 बजे से प्रारंभ होगा जो देर रात का चलेगा। 11 अप्रैल को भव्य हनुमान लाला की महाआरती शाम 6 बजे से प्रारंभ होगी। तद्पश्चात प्रभु प्रसादी शाम 7 बजे से रात्रि 11 बजे चलेगी। कार्यक्रम स्थल श्री चारभुजानाथ मंदिर, श्री पालीवाल समाज 44 श्रेणी परिसर, 42, महाराणा प्रताप मार्ग इंदौर पर आयोजित होगा। कार्यक्रम आयोजक श्री राम जी के निर्देश पर श्री पालीवाल समाज बजरंग मंडल इंदौर के माध्यम से किया जा रहा है। हनुमान जयंति के अवसर पर सभी समाज बंधुओं एवं अतिथियों का स्वागत श्री पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर, श्री पालीवाल समाज बजरंग मंडल 44 श्रेणी इंदौर के द्वारा किया जाएगा।
विशेष आग्रहः- प्रभु प्रसादी में व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जा सके, इसलिए प्रत्येक घर कार्ड वितरित किए गए कार्ड साथ में लाना अनिवार्य है।
नोट:- प्रभु प्रसादी में एक परोसगारी कर प्रभु सेवा का लाभ अवश्य लिजिए।
अवश्य पधारे:- श्री पालीवाल बजरंग मंडल द्वारा प्रति मंगलवार रात्रि 8 बजे आरती में समाजबंधुओं अवश्य पधारे।

पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड 
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...
www.paliwalwani.com

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next