एप डाउनलोड करें

श्री सुधीर दवे का जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया

इंदौर Published by: Pavan joshi Updated Fri, 30 Sep 2016 02:59 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। हमारे मार्गदर्शक, प्रेरणास्त्रोत, पीएस 44 श्रेणी इंदौर के दबंग समाजसेवी, श्री सुधीर जी दवे (ब्राह्मण टुकड़ा) का जन्मदिन मल्हार आश्रम, पुलिस केंटीन, रामबाग, इंदौर पर समस्त स्नेहीजनों के बीच जन्मदिन भव्य धुमाधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सर्वश्री सुरेश दवे-संस्था दवे, सुनील पालीवाल, अनिल बागोरा, पुष्पेन्द्र पालीवाल, कैलाश पालीवाल (मुसाखेड़ी), महेश जोशी, पुरूषोत्तम बागोरा (बालक) पीएस 44 श्रेणी कार्य.सदस्य, पुलकित पुरोहित, विनोद जोशी, विरेन्द्र व्यास, योगेश पालीवाल, पवन जोशी-पालीवाल वाणी, कमल जोशी, हेमन्त पुरोहित, हेमन्त जोशी, विशाल पुरोहित, मदन बागोरा, शिव जोशी, सागर दवे, पवन बागोरा, कैलाश जोशी, मुकेश व्यास, शंकर जोशी (विरधोलिया), मोंटी सिंग (प्रेस फोटो ग्राफर), पंड़ित मनोज भार्गव, संजय कसेरा, नितिन बारिया, योगेश दवे इत्यादि मौजूद थे। पालीवाल वाणी समूह, संस्था ब्राह्मण परिवार, पालीवाल गौरव, संस्था युवा, श्री लक्ष्मीनारायण मंडल, भैरूनाथ मानस मित्र मंड़ल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, मेनारिया युवा, बालक बागोरा मित्र मंड़ल, पालीवाल न्यूज, पालीवाल संस्था, इंदौर मेरी पहचान, संजय शुक्ला मित्र मंड़ल, मेनारिया ब्राह्मण समाज ग्रुप, की ओर से हार्दिक बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की मंगल शुभकामनाएं दी।

श्री दवे के जन्मदिन पर फल फ्रुट का वितरण 

इस मौके पर संस्था ब्राह्मण परिवार के श्री महेश प्रेमनारायण जोशी ने बताया कि संस्था के साथियों ने श्री सुधीर जी दवे के जन्मदिन पर गरीब बस्ती में जाकर गरीबों को फल फ्रुट का वितरण कर श्री दवे का जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया। ?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

पालीवाल वाणी ब्यूरो से पवन जोशी ✍
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next