एप डाउनलोड करें

हुकूमचंद मिल मज़दूरों की 1626 वीं बैठक : सभी ने सरकार से की ब्याज सहित पैसे दिए जाने की मांग

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Mon, 10 Jul 2023 02:14 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : (पी.बुंदेला...)

  • हुकूमचंद मिल मज़दूरों की 1626 वी बैठक थी जिसमे सेकड़ो की तादाद मै मज़दूर परिवार सहित शामिल हुए सभी ने ब्याज सहित पैसे दिए जाने की मांग सरकार से की। बैठक को संबोधित करते हुए श्रमिक नेता हरनाम सिँह धालीवाल, नरेन्द्र श्रीवंश ने मज़दूरों को बताया की सरकार द्वारा न्यायलय को बताया गया था की मज़दूरों के मूल और ब्याज को लेकर हमारी चर्चा मज़दूर नेताओं से चल रही है।

मज़दूर नेताओं ने कहा की इस संबंध मै सरकार या सरकार के किसी भी जवाबदार प्रतिनिधि ने अभी तक हमसे कोई चर्चा नहीं की है। नेताओं ने आगे कहा की हाउसिंग बोर्ड द्वारा भुगतान को लेकर न्यायालय मै जो आवेदन प्रस्तुत किया है उसमे मज़दूरों को मूल राशि का भुगतान किये जाने की शर्त है की न्यायलय से पहले मज़दूर सारे अपने केस उठा लेवे जब हम भुगतान करेंगे केस उठाने की शर्त पर मज़दूरों ने कहा की ये हमें मंज़ूर नहीं। मज़दूरों ने बैठक मै अपने प्रस्ताव रखते हुए कहा की हमें हमारे मूल का भुगतान सरकार द्वारा कर दिया जावे और ब्याज का केस यथावत चलने दिया जावे ब्याज मिलना चाहिए या नहीं जो भी न्यायलय का फैसला होगा हमें मंज़ूर होगा। बैठक का संचालन सुधाकर कांबले द्वारा किया गया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next