इंदौर। शुभ सोमनाथ सांस्कृतिक समिति आयोजक एवं पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री प्रेम बागोरा, श्री मनोज बागोरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि संगीतमय श्रीमद भागवत सप्ताह भक्ति ज्ञान महायज्ञ एवं भव्य कलश यात्रा 11 मार्च 2018 को सोमनाथ की नई चाल, खेल मैदान से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से निकली। शुभ सोमनाथ सांस्कृतिक समिति के श्रीमद भागवत सप्ताह भक्ति ज्ञान महायज्ञ एवं धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन से पहले महिलाओं ने शहर के विभिन्न हिस्सों से कलश यात्रा निकली। रविवार को भागवत गीता पाठ का शुभारंभ माननीय अतिथियों की ओर से किया गया। इस दौरान श्री भक्ति ज्ञान महाराज श्री रामानंद निर्मोही अखाडा श्री धाम गोर्वर्धन् मथूरा के अनंत श्री संपन्न श्री महंत सीताराम जी महाराज ने सभी श्रद्वालुजनों को शुभाशीष दिया।
महिलाओं ने कलश पूजा की। इसके बाद पीत वस्त्रधारी महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। इस दौरान गायत्री मंत्रों से वातावरण गुंजायमान रहा। यात्रा में शामिल बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रखकर विभिन्न मार्गों से कलश यात्रा निकली। इस दौरान श्रद्वालुजनों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा की आरती उतारी। जगह-जगह कलश यात्रा का स्वागत किया गया। पीले, केसरिया वस्त्रों में सुशोभित महिलाओं की कलश यात्रा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रही। इसके बाद कलश यात्रा पुनरू कथा स्थल पहुंची और यहां समापन किया गया।
इस दौरान प्रथम दिन श्री महंत सीताराम जी महाराज से मुखारबिंद से महाराज ने कहा कि जब जब धर्म की हानि होती है तब-तब ईश्वर किसी न किसी रुप में इस धरती पर अवतरित होता है। ओर भगवान की भक्ति को जो सच्चे मन से करता है वही संसार सागर से पार होता है। महाराज ने श्रद्धालुओं को भागवत कथा के महत्व को लेकर प्रवचन दिए। उन्होंने कहा कि प्रेत मुक्ति के लिए भगवत पाठ सुनना चाहिए। मनुष्य को जीवन में हमेशा ही सच्चाई एवं इमानदारी के रस्ते पर चलकर आपस में प्रेमभाव से रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय-समय पर भागवत गीता का पाठ कराना चाहिए। इस अवसर पर भगवत गीता पाठ के दौरान यजमान के रूप में सर्वश्री इंका नेता विपिन खुजनेरी, पीएस 44 श्रेणी इंदौर समाज मंत्री लक्ष्मीनारायण बागोरा, उत्सवमंत्री पुष्षोत्तम बागोरा, शिवनारायण पालीवाल, गोपीलाल व्यास, सुरेश दवे, मुकेश उपाध्याय, पालीवाल वाणी के प्रबंध संपादक अनिल बागोरा, राजेश बागोरा, मोहन बागोरा, योगेश जोशी (बबलु), शिव जोशी, ऋषभ बागोरा, मदन बागोरा, मनोज बागोरा, देवकिशन पुरोहित, पालीवाल ब्राह्मण युवा मंडल के संयोजक कैलाश पालीवाल, निर्मल जोशी, सहित संस्था एक कदम मदद की ओर से युवा टीम ने कलश यात्रा से लेकर कथा स्थल तक सूचारू रूप से व्यवस्था संचालित करत रहे।
शुभ सोमनाथ सांस्कृतिक समिति आयोजक एवं पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री प्रेम बागोरा, श्री मनोज बागोरा ने सभी धर्मप्रेमी जनता एवं पालीवाल, मेनारिया, ब्राह्मण समाज से अपील की है कि श्रीमद भागवत सप्ताह भक्ति ज्ञान महायज्ञ एवं धार्मिक कार्यक्रम में 11 से 18 मार्च तक प्रतिदिन पहुंचकर कथा आनंद उठाये। कथा दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक सोमनाथ की नई चाल, खेल मैदान (एमआईजी थाने के पीछे) इंदौर पर आयोजित हो रही हैं। जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित है।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-अनिल बागोरा-ऋषभ बागोरा ✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email- paliwalwani2@gmail.com
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...?
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...