एप डाउनलोड करें

हर्ष जोशी मैराथन दौड़ में गुरू-शिष्य एक साथ हिस्सा लेगें

इंदौर Published by: मेनारिया ब्राह्मण समाज इंदौर, इंटरने� Updated Mon, 12 Feb 2018 01:46 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। मेनारिया ब्राह्मण समाज इंदौर के हर्ष पिता गोपाल जोशी शिर्डी में होने वाली इंटरनेशनल मैराथन दौड़ में प्रशिक्षक एवं शिष्य 42 किमी की दौड़ में एक साथ हिस्सा लेगें। युवा इंका नेता श्री गिरश जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि मैराथन दौड़ प्रतियोगिता शिर्डी में आयोजित हो रही है। हर्ष जोशी अपने गुरू श्री अश्विन कुमार प्ररिक्षक के साथ संयुक्त रूप से 42 किलो की दौड़ में हिस्सा लेगें। विगत माह गुजरात के बड़ौदरा में मैराथन दौड़ में हर्ष जोशी ने भारत में 12 वां स्थान प्राप्त कर माता-पिता के साथ मेनारिया ब्राह्मण समाज का नाम गौरवान्वित किया था। सर्वश्री मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसराज मेहता, समाजसेवी सोहनलाल जोशी, पूर्व इंदौर अध्श्क्ष उमाशंकर जोशी, राधेश्याम पुरोहित, पृथ्वीराज मेनारिया, रंगलाल पाणेरी, कमलाशंकर जोशी, भंवरलाल जोशी, श्री मेनारिया ब्राह्मण समाज महिला मंडल पदाधिकारियो में अध्यक्ष-श्रीमती विमला राजाराम जी जोशी, उपाध्यक्ष-श्रीमती रामी मांगीलालजी जोशी, मंत्री- श्रीमती सोनाली सूरज जी जोशी, सहमंत्री- श्रीमती शांता अनिल जी जोशी, कोषाध्यक्ष-श्रीमती ममता महेंद्र जी पुरोहित, सहित अन्य सदस्यो में श्रीमती संगीता शेखर जी जोशी, श्रीमती अर्चना ओम जी पाणेरी, श्रीमती गीता सोहनलालजी मेहता, श्रीमती निर्मला नंदकिशोर जी जोशी, श्रीमती विद्या योगेश जी मेहता, श्रीमती गोमती मोहनलाल जी जोशी, श्रीमती स्मिता विनोद जी मेहता, श्रीमती ममता सुनील जी पाणेरी, श्रीमती ममता योगश जी मेहता, श्रीमती कमला ओंकार लाल जी जोशी, श्रीमति कविता सुरेश जी मेहता, श्रीमती कैलाश मेहता, श्रीमती संतोष जोशी, श्रीमती उमाजी, श्रीमती डाली जोशी, श्रीमती डिम्पल जोशी सहित पालीवाल वाणी से श्रीमती संगीता सुनील जी पालीवाल, श्रीमती निर्मला अनिल जी बागोरा, श्रीमती याशिका महेश जी जोशी, श्रीमती अनिता घनश्याम जी व्यास, श्रीमती चंद्रिका शशीकांत जी बागोरा, श्रीमती भावना धर्मेन्द जी जोशी सहित हर्ष जोशी को अनेक संगठनों ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का भविष्य हर्ष जोशी है जो खेलों में कई रिकार्ड स्थापित करेगा। पालीवाल वाणी समाचार पत्र ने हार्दिक बधाई देते हुए हर्ष जोशी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सोनाली जोशी, संगीता जोशी
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...निःशुल्क सेवा में तत्पर
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406- Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी की नई पेशकश न्यूज रोज अपटेड
*बेटी बचाओ-बेटी पढाओ*

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next