एप डाउनलोड करें

रूस से बातचीत को तैयार पर बेलारूस में नहीं : यूक्रेन के राष्‍ट्रपति

देश-विदेश Published by: Paliwalwani Updated Sun, 27 Feb 2022 03:17 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रूस. रूस ने यूक्रेन से बेलारूस में बातचीत की पेशकश की है. लेकिन यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने स्पष्ट कहा है कि यूक्रेन रूस से बातचीत को तैयार है. लेकिन उनका देश बेलारूस में रूस के साथ कोई बातचीत नहीं करेगा. उनका कहना है कि बेलारूस का इस्‍तेमाल यूक्रेन में हमले के लिए हो रहा है. उनका कहना है, हमने वारशॉ, ब्रातिस्‍लावा, बुडापेस्‍ट और इस्‍तांबुल में बातचीत का विकल्‍प रखा है. वहीं यूक्रेन के विदेश मंत्री ने दुनिया भर के लोगों से मदद मांगते हुए कहा है कि जो भी रूस से जंग लड़ना चाहे, उसका स्‍वागत है. 

रूस ने कहा है कि उसका एक प्रतिनिधिमंडल यूक्रेन के अधिकारियों से बातचीत करने के लिए बेलारूस के होमेल शहर पहुंच गया है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल में सैन्य अधिकारी और राजनयिक शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘रूसी प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए तैयार है और हम यूक्रेन के अधिकारियों का इंतजार कर हैं.’

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next