एप डाउनलोड करें

ऑनलाइन मिली लड़की से शादी करने पहुंचा था NRI, दुबई से आई बारात, और फिर हुआ कुछ ऐसा की दूल्हे बने सीधे जा पहुंचे पुलिस थाने, जानिए मामला

देश-विदेश Published by: Pushplata Updated Sat, 07 Dec 2024 02:50 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Moga Wedding News: पंजाब के मोगा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक एनआरआई दूल्हे के साथ धोखा हो गया। बड़े शौक से वो दुबई से बारात लेकर अपनी दुल्हनिया को ब्याह कर ले जाने आया था। हालांकि, लड़की द्वारा बताए गए वेन्यू पर पहुंचने के बाद उसके होश उड़ गए। ऐसा इसलिए क्योंकि ना तो वहां लड़की थी और ना ही कोई मैरिज हॉल।

बता दें कि दुबई के रहने दीपक की तीन साल पहले मनप्रीत नाम की एक लड़की से ऑनलाइन मुलाकात हुई थी। दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और बीते दिनों लड़की ने दीपक को 6 दिसंबर को बारात लेकर आने को कह दिया।

प्रेमिका के कहे अनुसार दीपक दुबई से जलंधर पहुंचा और तय तारीख के अनुसार 150 लोगों की बारात लेकर मोगा पहुंच गया। लेकिन जब बारात लड़की के बताए वेन्यू पर पहुंची तो पाया कि वहां तो कुछ भी नहीं है।

ऐसे में दीपक को एहसास हुआ कि लड़की ने उसे बेवकूफ बनाया है। दूल्हे के ही लिबास में दीपक पुलिस स्टेशन पहुंचा और लड़की के खिलाफ शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई।

मूल रूप में जालंधर के मंडीआला के रहने वाले दीपक ने पुलिस को बताया कि वो दुबई में मजदूर का काम करता है। इंस्टाग्राम पर उसकी मनप्रीत कौर से दोस्ती हुई थी, जो बाद में प्यार में बदल गई। लड़के की मनप्रीत और उसके परिवार से बात हुई और वो शादी के लिए 3 दिसंबर को जालंधर पहुंचे।

दीपक के अनुसार मोगा स्थित रोज गार्डन मैरेज पैलेस में छह दिसंबर को शादी का कार्यक्रम तय किया गया था। मनप्रीत ने शादी के खर्च के लिए 70 हजार रुपये भी लिए। ऐसे में 6 दिसंबर को वो 150 बारातियों के साथ मोगा पहुंचा और मनप्रीत को फोन किया।

फोन पर मनप्रीत ने गीता भवन के पास स्थित मैरेज हॉल में आने को कहा। गीता भवन के पास पहुंचे तो वहां ऐसा कोई पैलेस था ही नहीं। ऐसे में जब उसने दोबारा लड़की को फोन किया तो उसका फोन बंद आया।

दीपक ने पुलिस को बताया कि शादी पर उनके चार लाख रुपये खर्च हुए हैं। ऐसे में पुलिस जल्द कार्रवाई करके उन्हें इंसाफ दिलाए। इधर, पूरे मामले में जांच अधिकारी एएसआई हरजिंदर सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next