एप डाउनलोड करें

चाय नहीं यह जहर है...!

स्वास्थ्य Published by: paliwalwani Updated Mon, 25 Mar 2024 06:49 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अपने बहुत से लोगों को देखा होगा जो प्लास्टिक की पन्नी में गर्म चाय को डालकर उसको अपने ऑफिस या दूर ले जाकर प्लास्टिक के कप में डालकर पीते हैं, निश्चित तौर पर वह चाय नहीं बल्कि जहर पीते हैं.

प्लास्टिक की कंपनी का माइक्रो प्लास्टिक और प्लास्टिक के जहरीले तत्व उस चाय में मिलते हैं. चाय पीते ही वह हमारे पेट में जाते हैं,और पेट से हमारे रक्त में मिलकर शरीर में जगह जगह कैंसर पैदा करते हैं. रसोई घर में जो प्लास्टिक के बर्तनों का प्रचलन चला है,वह निहायत ही मूर्खतापूर्ण व अवैज्ञानिक है.

घर में प्लास्टिक के बर्तन में यदि आप खाना छूटे भी हैं, माइक्रोवेव में गर्म करना माइक्रोवेव फ्रेंडली के नाम से जो प्लास्टिक के बर्तन प्रयोग करते हैं, उसमें खाना गरम करते ही वह खाना जहरीला हो जाता है. अभी एक रिसर्च आई है जो यह कहती है कि ठंडे पानी की बोतल यदि प्लास्टिक की है. तो भी प्लास्टिक के माइक्रो प्लास्टिक करण उस पानी में मिल जाते हैं और वही माइक्रोप्लास्टिक के टुकड़े, हमारे शरीर में जाकर हमारे शरीर को जहरीला बना कर हमारी नस नाड़ियों में हमारे अलग-अलग और ऑर्गन्स में जम जाते हैं.

हमारा शरीर उनको बाहर नहीं निकाल पाता. नतीजा यह होता है कि हम तरह तरह की गंभीर बीमारियों से ग्रसित होते हैं. इसलिए समझदारी दिखाइए और प्लास्टिक को खाने-पीने के सारे सामान से बाहर कर दीजिए.

वैद्य सुनील गोयल...✍️

M.9783800097

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next