नडियाद.
मिराज ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रकृति प्रेमी श्री मदनलाल जी पालीवाल के 66 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में मशरूम इकाई द्वारा फलदार पौधे लगाए गए.
मशरूम प्लांट के वरिष्ठ प्रबंधक श्री राजकुमार पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि मिराज ग्रुप के चेयरमैन श्री मदन लाल जी पालीवाल के 66 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में “मशरूम ईकाई“ द्वारा फलदार पौधारोपण किया गया. साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया.
यह सर्वविदित हैं कि “मिराज-ग्रुप“ पर्यावरण संरक्षण में हमेशा राजस्थान में अग्रणी भूमिका निभा रहा हैं और आगे भी पर्यावरण संवर्धन में निंरतर अग्रणी रहेगा. इस अवसर पर सर्वश्री कन्हैयालाल व्यास, मोहनलाल रेबारी, सुभाष राजपूत, कैलाश जी, जितेन्द्र जी आदि उपस्थित थे.