एप डाउनलोड करें

LPG GAS CYLINDER : आम आदमी को एक और झटका, फिर महंगा हुआ घरेलू एलपीजी सिलेंडर

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Wed, 06 Oct 2021 10:55 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

दिल्ली. महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को एक और झटका लगा है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर एक बार फिर महंगा हो गया है. नॉन-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में बुधवार यानी 6 अक्टूबर को एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है. बताया गया है कि नॉन सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर पर 15 रुपये बढ़ाए गए हैं, जिससे दिल्ली में उसकी कीमत 899 रुपये हो गई है. वहीं 5 किलो वाला सिलेंडर अब 502 रुपये में मिलेगा.

दिल्ली- मुंबई में नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये से अब 899.50 रुपये हो गई है.पटना में अब एलपीजी सिलेंडर के लिए 1000 में से केवल 2 रुपये कम चुकाने पड़ेंगे.

सिर्फ इसी साल की बात करें तो 1 जनवरी को गैस सिलेंडर 694 रुपये का था. 1 सितंबर को कीमत 884 रुपये हो गई. फिर 17 अगस्त से 1 सितंबर के बीच 15 दिन में 50 रुपये की महंगाई हो गई. साफ है कि पिछले 8 महीने में 190 रुपये की महंगाई जनता के घर की GDP बिगाड़ने वाले सिलेंडर में आ चुकी है.

एक अक्टूबर को बढ़े थे कमर्श‍ियल सिलेंडर के दाम

इससे पहले एक अक्टूबर को केवल 19 किलो वाले कमर्श‍ियल सिलेंडरों के दाम बढ़ाए गए थे. इसमें पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्श‍ियल सिलेंडर के दाम में 43.5 रुपये की भारी बढ़त की थी. इससे रेस्टोरेंट, ढाबे आदि पर खाना महंगा होने की आशंका बढ़ गई थी.

फिलहाल दिल्ली में 19 किलो का कमर्श‍ियल सिलेंडर 1736.5 रुपये का हो गया है. पहले यह 1693 रुपये का था. कोलकाता में 19 किलो वाले कमर्श‍ियल सिलेंडर की कीमत 1805.5 रुपये हो गई है. पहले यह 1770.5 रुपये थी. बता दें कि पेट्रोलियम कंपनियां हर 15 दिन पर एलपीजी सिलेंडर के दाम की समीक्षा करती हैं.

सरकार के कहने पर एक तरफ देश में एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपनी गैस सब्सिडी छोड़ी थी, ताकि दूसरे गरीब लोगों को सिलेंडर देकर उन्हे चूल्हे के धुएं से आजादी दी जाए. लेकिन अब सब्सिडी छोड़ने वाले मिडिल क्लास, लोवर मिडिल क्लास परिवार भी महंगे सिलेंडर के आगे लाचार दिख रहे हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next