एप डाउनलोड करें

मशहूर उर्दू शायर मुनव्वर राणा नहीं रहे

दिल्ली Published by: paliwalwani Updated Sun, 14 Jan 2024 11:53 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली :

उर्दू शायर और लेखक मुनव्वर राणा की लंबी बीमारी के बाद आज रविवार को निधन हो गया. उन्होंने 71 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गुरुवार तड़के लखनऊ के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी बेटी सुमैया राणा ने जानकारी दी थी कि उनके पिता वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि तबीयत बिगड़ने पर मुनव्वर को पीजीआई में भर्ती कराया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

मुनव्वर की बेटी सुमैया ने बीते गुरुवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे जारी एक वीडियो में कहा था कि पिछले दो-तीन दिनों से मेरे पिता की तबीयत बिगड़ रही है. डायलिसिस के दौरान उनके पेट में तेज दर्द हुआ. डॉक्टरों ने सीटी स्कैन किया और उनके पित्ताशय में कुछ समस्या पाई. फिर उनका ऑपरेशन किया गया.

मुनव्वर राणा भारत के मशहूर शायर थे. उन्होंने कई ग़ज़लें लिखी हैं. उन्होंने देश में असहिष्णुता का आरोप लगाते हुए 2014 में उर्दू साहित्य के लिए मिले साहित्य अकादमी पुरस्कार को ठुकरा दिया था. तब उन्होंने कभी भी सरकारी पुरस्कार स्वीकार नहीं करने की कसम खाई थी. वह उत्तर प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम में भी सक्रिय रहते थे. खुद उनकी बेटी सुमैया समाजवादी पार्टी की सदस्य हैं. राणा अक्सर अपने राजनीतिक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते थे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next