नई दिल्ली :
दिल्ली, एनसीआर, पटना और जयपुर में सबसे तेज़ झटके थे। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सतना और रीवा में भी महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके. दिल्ली-एनसीआर में देर रात काफी देर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का झटका इतना तेज था कि लोग काफी सहम गए। भूकंप के झटके लगातार कुछ सेकंड तक महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 बताई गई। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया गया।
भूकंप का समय 11.32 मिनट रहा। भूकंप के झटके यूपी के साथ ही बिहार में महसूस किए। भूकंप का झटका इतना जबरदस्त था कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। कई लोग अपने बच्चों को गोद में लेकर नीचे की तरफ भागे। एनसीआर में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले लोग अपने फ्लैट से बाहर निकल आए। लोगों का कहना था कि कि ऐसा महसूस हो रहा था कि पूरी बिल्डिंग कांप रही है।
भूकंप के झटके यूपी से लेकर बिहार तक महसूस किए गए। यूपी, बिहार में जब भूकंप आया उस समय तक अधिक लोग सो चुके थे। ऐसे में अचानक भूकंप के झटकों से लोगों की नींद खुल गई। लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए। भूकंप के झटकों से घर का सामान हिलने लगा। भूकंप के बाद लोग अपने घरों के भीतर जाने से डर रहे थे। लोगों के मन में डर था कि कहीं भूकंप के झटके दुबारा ना आ जाएं। पटना में स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्हें भूकंप के झटके 25 से 30 सेकंड तक महसूस हुआ। लोगों ने बताया कि अभी हम लोग सोने की तैयारी में थे तभी अचानक पलंग हिलने लगा।
लखनऊ में भी लोगों को 30 से 40 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस हुए। लोगों का कहना था कि वह सोए हुए थे तभी लगा कुछ तेजी से हिल रहा है। अचानक उठकर बाहर देखा तो लोग बाहर इकट्ठा हो गए। लोगों का कहना था कि पहली बार इतनी देर तक भूकंप का झटका महसूस हुआ। एक व्यक्ति ने बताया कि पहली बार में लगा कि चक्कर आ रहे हैं, फिर देखा तो फैन भी हिल रहा था। इसके बाद हम लोग नीचे की तरफ भागे। सोसायटी के लोगों ने बताया कि उनके घरों के झूमर भी हिलने लगे।
भूकंप का केंद्र नेपाल के जाजरकोट जिले में था। जाजरकोट यूपी और बिहार के करीब है। इस वजह से उत्तर भारत के साथ ही पूर्वी भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके बहुत तेज महसूस किए गए। हालांकि, नेपाल में जहां भूकंप का केंद्र था वहां अभी किसी तरह के नुकसान को लेकर अभीतक कोई सूचना नहीं मिली है।