नई दिल्ली :
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज के पास तीन बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी । आरोपियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। इस घटना के बाद विपक्ष लगातार योगी सरकार पर सवाल उठा रहा है। कपिल सिब्बल, अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी के बाद कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गाँधी (Priyanka Gandhi) ने माफिया का नाम लिए बिना भारतीय जनता पार्टी पर जुबानी हमला बोला हैं।
प्रियंका गांधी ने इस हत्याकांड पर बिना नाम लिए बीजेपी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोलते हुए कहा हमारे देश का क़ानून संविधान में लिखा गया है, यह क़ानून सर्वोपरि है। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, मगर देश के क़ानून के तहत होनी चाहिए। किसी भी सियासी मक़सद से क़ानून के राज और न्यायिक प्रक्रिया से खिलवाड़ करना या उसका उल्लंघन करना हमारे लोकतंत्र के लिए सही नहीं है।
कांग्रेस महासचिव ने कहा जो भी ऐसा करता है, या ऐसे करने वालों को सरंक्षण देता है, उसे भी ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और उस पर भी सख्ती से क़ानून लागू होना चाहिए। देश में न्याय व्यवस्था और कानून के राज का इकबाल बुलंद हो, यही हम सबकी कोशिश होनी चाहिए।
प्रियंका गाँधी ने आगे कहा ऐसे हालात में यूपी के सीएम को इस्तीफा देना चाहिए। इस मामले में मुझे साजिश की बहुत बड़ी बू आ रही है। प्रियंका गाँधी से पहले कांग्रेस के बड़े नेता और मशहूर वकील कपिल सिब्बल ने योगी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यूपी में 12 सेकेंड में दो हत्याएं हुई है। पहला अतीक अहमद और उसके भाई की और दूसरा रूल ऑफ लॉ की।