एप डाउनलोड करें

त्योहारी सीजन को देखते हुए "फेस्टिवल स्पेशल" ट्रेनों के संचालन की स्वीकृति

दिल्ली Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Wed, 14 Oct 2020 12:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली । रेल मंत्रालय द्वारा आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए "फेस्टिवल स्पेशल" ट्रेनों के संचालन की स्वीकृति दी गई हैं । इन गाड़ियों का संचालन 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच किया जाएगा। इन ट्रेनों में किराया स्पेशल ट्रेनों के अनुरूप रहेगा । अजमेर मंडल से संबंधित जिन ट्रेनों के संचालन को स्वीकृति दी गई है वे इस प्रकार हैं-

● (A) अजमेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेनें 

1. गाड़ी संख्या 02988 अजमेर -सियालदह प्रतिदिन

2. गाड़ी संख्या 02990 अजमेर- दादर त्रि साप्ताहिक

3. गाड़ी संख्या 09601 उदयपुर -न्यू जलपाईगुड़ी सप्ताहिक 

4. गाड़ी संख्या 02396 अजमेर- राजेंद्र नगर साप्ताहिक 

5. गाड़ी संख्या 06209 अजमेर- मैसूर द्वि सप्ताहिक

● (B) अजमेर पहुंचने वाली ट्रेनें-

1. गाड़ी संख्या 02987 सियालदह- अजमेर प्रतिदिन 

2. गाड़ी संख्या 02989 दादर- अजमेर त्रि साप्ताहिक

3. गाड़ी संख्या 09602 न्यू जलपाईगुड़ी- उदयपुर साप्ताहिक

4. गाड़ी संख्या 02395 राजेंद्र नगर -अजमेर साप्ताहिक

5. गाड़ी संख्या 06210  मैसूर- अजमेर द्वि सप्ताहिक

● (C) अजमेर मंडल से गुजरने जाने वाली ट्रेनें-

1. गाड़ी संख्या 09708 श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस प्रतिदिन

2. गाड़ी संख्या 09707 बांद्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर प्रतिदिन

3. गाड़ी संख्या 02719 जयपुर- हैदराबाद द्वि सप्ताहिक

4. गाड़ी संख्या 02720 हैदराबाद- जयपुर द्वि सप्ताहिक

5. गाड़ी संख्या 06507 जोधपुर -बंगलुरु द्वि सप्ताहिक 

6. गाड़ी संख्या 06508 बंगलुरु- जोधपुर द्वि सप्ताहिक

7. गाड़ी संख्या 02473 बीकानेर- बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक

8. गाड़ी संख्या 02474 बांद्रा टर्मिनस- बीकानेर साप्ताहिक

9. गाड़ी संख्या 09027 जम्मूतवी- बांद्रा टर्मिनस सप्ताहिक

10. गाड़ी संख्या 09028 बांद्रा टर्मिनस- जम्मू तवी साप्ताहिक

11.गाड़ी संख्या 02931 बांद्रा टर्मिनस- जैसलमेर साप्ताहिक

12. गाड़ी संख्या 02932  जैसलमेर- बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-sunil paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next