एप डाउनलोड करें

शादी करो वर्ना गोली मार देंगे : स्कूली छात्रा पर चाकू से वार किए : फिर गोली मारकर हत्या

अपराध Published by: Paliwalwani Updated Wed, 01 Dec 2021 10:53 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

झारखंड : झारखंड के गढ़वा जिले में खरौंधी थाना क्षेत्र के करिवाडीह गांव में मंगलवार को एक सनकी युवक ने स्कूली छात्रा पर चाकू से वार किए, फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि युवक लड़की से एकतरफा प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कहा है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती, छात्रा का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. 

युवक लड़की से एकतरफा प्यार : जिस छात्रा की हत्या हुई है, उसका नाम शबनम खातून है. छात्रा की हत्या करने वाले आरोपी का नाम इम्तियाज अंसारी है. दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. बताया गया है कि आरोपी ने छात्रा पर शादी के लिए कई बार दबाव डाला लेकिन परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया था. शबनम खातून भलुही उच्च विद्यालय की छात्रा थी. मंगलवार को छुट्टी के बाद वो सहेलियों के साथ घर जा रही थी. रास्ते में इम्तियाज पहले से घात लगाकर बैठा था. उसने शबनम को रोककर पहले उसके साथ बहस की और इसके बाद पहले उसे चाकुओं से गोदा और फिर गोली मार दी. शबनम की मौके पर ही मौत गई. इम्तियाज ने जिस पिस्टल से गोली मारी, उसे घटनास्थल पर ही फेंककर फरार हो गया. 

जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारी :  शबनम को परेशान किए जाने की शिकायत उसके परिजनों ने इम्तियाज के पिता से पहले भी की थी. इसके बाद इम्तियाज को उसके घरवालों ने गुजरात के सूरत भेज दिया था. वो कुछ दिन पहले सूरत से लौटा था और उसने शबनम को धमकी दी थी कि शादी करो वर्ना गोली मार देंगे. छात्रा ने जब ये बात अपनी मां को बताई तो उसके घरवालों ने फिर से इम्तियाज के घरवालों को इसकी शिकायत की थी. घटना की जानकारी पाकर एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी भी गांव पहुंचे. उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next