● मैसेज शेयर करने वाले के साथ ही ग्रुप एडमिन पर भी की गई कार्यवाही...
● IT act और भादवि की धाराओं के तहत किया गया प्रकरण पंजीबद्ध...
● वैश्विक महामारी कोरोना के संदर्भ में लोगों को भड़काने के लिए भेज रहे थे उन्माद फैलाने वाले मैसेज...
● व्हाट्सअप ग्रुप में भड़काऊ msg पोस्ट/शेयर करने वाला ग्रुप एडमिन धराया।
● साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के उद्देश्य से उन्मादी तथा भड़काऊ मेसेज व्हाट्सअप पर प्रसारित करने वाला आरोपी क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में...
इंदौर। क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सतत निगरानी रखी जा रही है जिसमे अफवाह तथा लोगों को भड़काने के उद्देश्य से उन्मादी/साम्प्रदायिक अथवा भड़काऊ msg को पोस्ट या शेयर करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। समय समय पर अफवाहों के सम्प्रेषण को रोकने के लिए इंदौर पुलिस द्वारा विभिन्न एडवाइजरी जारी कर आमजन को सचेत किया जाता रहा है किंतु सतत कुछ असामाजिक तत्व, अफवाहों के प्रसारण में लीन है जिन पर क्राइम ब्रांच बारीकी से निगाह रखकर कार्यवाही कर रही है। सोशल मीडिया मोनिटरिंग के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को विदित हुआ था कि एक व्हाट्सअप ग्रुप में कुछ लोगों द्वारा कोरोना वायरस के संदर्भ में कुछ अफवाह स्वरूप, आपत्तिजनक तथा धार्मिक भावनाओं को उत्तेजित करने सम्बन्धी लेख शेयर किया था। सूचना पर टीम ने, तकनीकी जानकारी के आधार पर, ऐसे तत्वों की पहचान सुनिश्चित की बाद मैसेज का प्रसारण करने वाले आरोपी तथा ग्रुप एडमिन की तलाश की गई। टीम ने पतासाजी कर आरोपी इरशाद पिता वुरुं ज़हुर खान उम्र 24 वर्ष निवासी कोहिनूर कॉलोनी आजादनगर इंदौर को गिरफ्तार कर लिया तथा प्रकरण में अन्य आरोपी समीर शेख फरार है जोकि खरगौन का रहने वाला है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध 298-A, 505 IPC और 67 IT एक्ट के तहत प्रकरण थाना सदर बाजार में पंजीबद्ध किया गया है। गिरफ्तार आरोपी ग्रुप का एडमिन भी है, जिसमे ग्रुप में आये msg को लोगों को भड़काने के आशय से अन्य जगहों पर फारवर्ड भी किया था।कड़ी से कड़ी जोड़कर क्राइम ब्रांच ऐसे msg वायरल करने वालो की पहचान सुनिश्चित कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करेगी।आमजन से अपील है कि किसी भी प्रकार की अपुष्ट खबरों अथबा अफवाहों पर भरोसा ना करें, ना ही ऐसी अफवाहों को प्रसारित करें अन्यथा आपके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की हो