एप डाउनलोड करें

Dhar Child Murder : घर में घुसकर 5 साल के मासूम की बेरहमी से हत्या : आरोपी को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

अपराध Published by: indoremeripehchan.in Updated Sat, 27 Sep 2025 11:38 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

धार. मध्य प्रदेश के धार जिले से 26 सितंबर 2025 शुक्रवार को ऐसी घटना सामने आई. जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया. आली गांव में 25 वर्षीय युवक ने 4 साल के मासूम की निर्मम हत्या कर दी. आरोपी ने फालिया से बच्चे पर हमला कर उसकी गर्दन धड़ से अलग कर दी और शरीर पर कई वार किए. घटना को अंजाम देने के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसकी जान ले ली. फिलहाल इस वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है. मासूम की हत्या से ग्रामीणों में गुस्सा और आक्रोश है, गांव में भारी पुलिस बल तैनात है.

जानकारी के मुताबिक मामला धार जिले के कुक्षी के ग्राम आली के धूलबयड़ी फल्या का है. यहां रहने वाले कालू सिंह अपनी पत्नी सोना और पांच साल के बेटे विकास के साथ रहते हैं, शुक्रवार सुबह सोना घर का काम कर रही थी, और विकास वहीं खेल रहा था. तभी करीब साढ़े दस बजे आलीराजपुर जिले का महेश मायड़ा अपनी अपाचे बाइक से उनके घर पहुंचा और अचानक घर में घुस गया.

घटना कालूसिंह के घर में हुई, जब आरोपी महेश अचानक बाइक से वहां पहुंचा. घरवाले उसे पहचानते तक नहीं थे. पूछताछ करने पर वह चुप रहा और अचानक दीवार पर रखा फालिया उठाकर मासूम विकास पर वार कर दिया. गर्दन अलग हो गई और कंधे पर भी चोट पहुंचाई. मासूम की मां ने बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया. यह सबकुछ बच्चे की मां के सामने हुआ, जिससे वह बेहोश हो गई.

वारदात के बाद आरोपी भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने तुरंत उसे पकड़ लिया. गुस्साई भीड़ ने मौके पर ही उसकी जमकर पिटाई कर दी. पुलिस घायल हालत में आरोपी को अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, वारदात से करीब एक घंटे पहले आरोपी महेश ने गांव की एक दुकान से सामान उठाने की कोशिश की थी. दुकानदारों ने उसे भगा दिया था. इसके बाद वह सीधे कालूसिंह के घर पहुंचा और खौफनाक घटना को अंजाम दे दिया.

आरोपी महेश के परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार था और पिछले तीन-चार दिनों से अजीब हरकतें कर रहा था. अचानक घर से लापता होने के बाद उसने आली गांव में यह सनसनीखेज वारदात कर दी. धार एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि आरोपी पर 103 बीएनएस (BNS) का केस दर्ज किया गया है और उसकी मौत के मामले में न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है.

मध्य प्रदेश के धार से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, यहां एक घर में घुसे युवक ने मां-बेटे पर हमला कर दिया. हमलावर ने 5 साल मासूम पर धारदार हथियार से वार करके की हत्या कर दी. हत्यारा बच्चे पर वार करता रहा और उसके दो टुकड़े कर दिए. आरोपी ने बच्चे के साथ ही बचाने आगे आई मां पर भी हमला किया. वारदात की वजह अभी पता नहीं चल सकी है. 

हाइलाइट्स

  • धार में मासूम की गला काटकर हत्या
  • गांव की भीड़ ने आरोपी को पीटकर मार डाला
  • परिजनों ने कहा मानसिक रूप से बीमार था
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next