एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती इंद्रा देवी पुरोहित का निधन, अंतिम यात्रा कल

चित्तौड़गढ़ Published by: आयुष पालीवाल-महेश जोशी Updated Thu, 01 Jul 2021 10:57 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अरनिया जोशी. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी अरनिया जोशी की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती इंद्रा देवी धर्मपत्नी श्री भंवरलाल जी पुरोहित का आज दिनांक 1 जुलाई 2021 गुरुवार को में श्रीजी शरण हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 2 जुलाई 2021 सुबह 9 : 00 बजे, निज निवास अरनिया जोशी-जिला चित्तोड़गढ़, राजस्थान से अरनिया जोशी मुक्तिधाम जाएगी. 

आप श्रीमती इंद्रा देवी पुरोहित कुछ समय से बीमार चल रही थी. जिन्होंने आज अंतिम सांस ली. आप सर्वश्री जमनालाल पुरोहित, जगदीश चंद्र पुरोहित, शंकरलाल पुरोहित, कन्हैयालाल पुरोहित की पूज्य माताजी एवं राकेश, हितेश, अनुकूल, नमन, हार्दिक व हर्षम की दादीजी तथा दक्ष पुरोहित की पड़दादी थी और ब्रह्मलीन श्री देवकृष्ण जोशी, ब्रह्मलीन श्री पुरुषोत्तम जोशी एवं श्री तोलाराम जोशी ( ग्राम. बिजलई) की बहन थी. उक्त जानकारी युवा समाजसेवी श्री मधुसुदन पालीवाल-अरनिया जोशी ने दी. 

●  विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-आयुष पालीवाल-महेश जोशी...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next