एप डाउनलोड करें

प्रेम प्रसंग के बीच बेटी की आत्महत्या से सदमे में परिवार

छत्तीसगढ़ Published by: paliwalwani Updated Sat, 25 Jan 2025 12:55 AM
विज्ञापन
प्रेम प्रसंग के बीच बेटी की आत्महत्या से सदमे में परिवार
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कोरबा. जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक युवती ने अपने घर में जहर खाकर सुसाइड की कोशिश की. अस्पताल ले जाते समय युवती की मौत हो गई. घटना से परिवार में मातम पसर गया है. यह मामला लालपुर पुलिस थाना क्षेत्र के नगवा गांव का है.

जानकारी के अनुसार, नगवा गांव निवासी कीर्ति रात्रि 19 वर्षीय और पड़ोसी ललित लहरे के बीच प्रेम प्रसंद चल रहा था. दोनों ने भागकर शादी भी की. इस दौरान दोनों गांव लौटे तो सरपंच और कोटवार की मौजूदगी में बैठक हुई. घर लौटने के बाद युवती ने अपने घर में हार्पिक नामक कीटनाशक पदार्थ की कुछ मात्रा का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. युवती के पिता महेतर रात्रि ने बताया कि फोन पर जानकारी मिली तो वे तुरंत घटना स्थल के लिए पहुंचे. उसे अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टर ने परीक्षण करने के साथ कीर्ति पात्रे को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल चौकी को इस बारे में प्रतिवेदन दिए जाने पर वहां मर्ग कायम किया गया है. जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिले मेमू के आधार पर मृतिका के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है और आगे की जांच करवाई की जा रही है. संबंधित थाना को इसकी सूचना दी जाएगी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next