एप डाउनलोड करें

कोरबा में एक्सिस बैंक के मैनेजर और कैशियर का कारनामा : 79 लाख 42 हजार रुपए का गबन

छत्तीसगढ़ Published by: paliwalwani Updated Sat, 09 Aug 2025 01:52 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

छत्तीसगढ़.

कोरबा जिले में एक बड़ा बैंकिंग घोटाला सामने आया है। एक्सिस बैंक (Axis Bank) के टीपी नगर ब्रांच में पदस्थ बैंक मैनेजर आशीर्वाद प्रियांशु और कैशियर अरुण मिश्रा ने मिलकर कोरबा नगर निगम के करोड़ों की रकम में से 79 लाख 42 हजार रुपए का गबन कर लिया।

शिकायत में सामने आई गड़बड़ी

जुलाई 2025 में नगर निगम के राजस्व वसूली अधिकारी प्रदीप कुमार ने सिविल लाइंस थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि कोरबा नगर निगम के कर्मचारी एक्सिस बैंक में वसूली की राशि जमा कर रहे थे। यह रकम अलग-अलग किश्तों में 91 लाख 68 हजार रुपए तक पहुंची।

लेकिन बैंक खाते में जांच के दौरान केवल 12 लाख 25 हजार 768 रुपए ही जमा होना सामने आया। इसके बाद गहराई से जांच शुरू की गई। जांच में पाया गया कि यह हेराफेरी कैश मैनेजमेंट सर्विस के माध्यम से की गई। मैनेजर और कैशियर ने नकद में पैसे लेकर खाते में रकम जमा नहीं की और बड़ी राशि को निजी हित में इस्तेमाल किया।

कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का ने जानकारी दी कि शिकायत पर FIR दर्ज कर दोनों संदिग्धों से पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next