नए तारक मेहता शो से सुर्खियों में आये सचिन श्रॉफ,दरअसल तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने बीते साल ही इस धारावाहिक में काम करना छोड़ दिया था जिसके बाद इस शो के मेकर्स ने सचिन श्रॉफ को नया तारक मेहता बनाकर प्रस्तुत किया था। सचिन श्रॉफ को हालांकि अभी तक इस इतनी लोकप्रियता नहीं मिली कि वह तारक मेहता के किरदार में नजर आ रहे हैं
लेकिन बीते दिनों ही उन्होंने बहुत धूमधाम के साथ मुंबई में अपनी शादी की जिसमें टीवी जगत के कई नामी सितारे शिरकत करते नजर आ रहे थे। आइए आपको बताते हैं सचिन श्रॉफ ने किसके साथ में शादी की जिसकी खूबसूरती को देखकर सभी लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के नए तारक मेहता बने सचिन श्रॉफ इन दिनों अपने निजी जिंदगी की वजह से चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल इस अभिनेता ने हाल ही में चांदनी के साथ में शादी की है और इस शादी में कई दिग्गज कलाकार जैसे जेठालाल, बबीता जी और दिशा वकानी जैसे कलाकार शामिल हुए थे जो इस महफिल की रौनक बढ़ा रहे थे।
आपको बता दें कि सचिन श्रॉफ की यह दूसरी शादी है क्योंकि उनकी पहली शादी टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री जूही परमार के साथ में हुई है जिनकी एक बेटी भी है। आइए आपको बताते हैं सचिन श्रॉफ की पत्नी चांदनी की खूबसूरती को देखकर कैसे लोग जमकर उनकी तारीफ करने लगे हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि सचिन जरूर चांदनी की खूबसूरती के ऊपर दीवाने हो गए होंगे।
तारक मेहता शो के अभिनेता सचिन श्रॉफ ने बीते दिनों चांदनी के साथ में बहुत ही धूमधाम के साथ शादी कर ली। जिस किसी ने भी सचिन श्रॉफ और उनकी पत्नी चांदनी को देखा है तब सभी लोग जमकर उनकी तारीफ करने लगे हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि इन दोनों की जोड़ी एक दूसरे के साथ में बहुत खूबसूरत नजर आ रही है।
देखते ही देखते सभी लोग इन दोनों वर-वधू को जमकर आशीर्वाद देते नजर आए और यह कहते नजर आए कि इन दोनों को एक दूसरे के साथ देख कर बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि 2018 में जब सचिन जूही परमार से अलग हुए थे उसके बाद से ही वह अकेले अपना जीवन यापन कर रहे थे लेकिन अब चांदनी से शादी करने के बाद उनकी जिंदगी में फिर से खुशियां वापस आ गई है।