किसी टीवी सीरियल में एक साथ कई सितारे काम करते हैं। इनमें से कई सितारे समय के साथ मेकर्स के फेवरेट बन जाते हैं। मेकर्स इन सितारों के बिना अपने शो की कहानी को आगे ही नहीं बढ़ाना चाहते हैं। मेकर्स की इस मनमानी की वजह से शो के बाकी किरदारों को कोई घास नहीं डालता। दर्शक भी आरोप लगा चुके हैं कि मेकर्स अपने फेवरेट सितारे को आगे रखने के लिए जमकर भेदभाव करते हैं। इस लिस्ट में अनुपमा, गुम है किसी के प्यार में, उडारियां, खतरों के खिलाड़ी 12, बिग बॉस 15 और पांड्या स्टोर जैसे शोज के नाम शामिल है।
सीरियल गुम है किसी के प्यार में स्टार ऐश्वर्या शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। दर्शक शो में ऐश्वर्या शर्मा की शाक्ल भी नहीं देखना चाहते हैं। हालांकि मेकर्स बार बार ऐश्वर्या शर्मा को अहमियत दे रहे हैं। मेकर्स का हर ट्विस्ट ऐश्वर्या शर्मा के ईद-गिर्द घूमता रहता है। इस समय भी गुम है किसी के प्यार में की कहानी में पाखी की सेरोगेसी दिखाई जा रही है। जबकि फैंस ये ट्रैक नहीं देखना चाहते।
सीरियल अनुपमा में रुपाली गांगुली यानी अनुपमा के आगे किसी को अहमियत नहीं दी जाती है। हाल ही में अनुपमा के मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में अनुज कोमा में नजर आ रहा है। सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट प्रोमो को देखकर फैंस के बीच खलबली मच गई है। फैंस आरोप लगा रहे हैं कि कहानी का फोकस रुपाली गांगुली पर करने लिए मेकर्स ने ये काम किया है।
खतरों के खिलाड़ी 12 के सेट पर रुबीना दिलाइक को काफी अहमियत दी जाती है। शुरुआत से ही दर्शक दावा कर रहे हैं कि मेकर्स रुबीना दिलाइक को शो का विनर बनाना चाहता है। शो में रुबीना दिलाइक को जमकर फुटेज दिया जा रहा है। रुबीना दिलाइक की वजह से शो के मेकर्स बाकी सितारों के साथ भेदभाव कर रहे हैं।
सुंबुल तौरीक खान सीरियल इमली में मेन लीड निभा रही हैं। सीरियल इमली में इमली को दिखाने के लिए मेकर्स आदित्य का पत्ता साफ कर चुके हैं। इमली पर फोकस करने के लिए मेकर्स ने आर्यन की शादी भी तुड़वा दी है। मेकर्स सीरियल इमली में इमली के अलावा किसी और किरदार को दिखाना ही नहीं चाहते। यही वजह है जो फैंस अक्सर इमली के मेकर्स को ट्रोल करते हैं।
बिग बॉस 15 के मेकर्स पर भी भेदभाव करने के आरोप लग चुके हैं। दर्शकों ने आरोप लगाए थे कि मेकर्स ने पहले से ही विनर का नाम चुन रखा था। मेकर्स शुरुआत से ही तेजस्वी प्रकाश को बिग बॉस का विनर बनाना चाहते थे ताकि वो नागिन 6 का हिस्सा बन सके। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बिग बॉस के मेकर्स बुरी तरह ट्रोल हुए थे।
सीरियल उडिरियां के मेकर्स का भी कुछ ऐसा ही हाल है। सीरियल उडारियां की कहानी में चाहे आंधी आए या फिर तूफान आ जाए शो से ईशा मालवीय को कोई नहीं निकाल सकता। दर्शक रवि दूबे पर ईशा मालवीय को सपोर्ट करने का आरोप लगा चुके हैं। दर्शकों का मानना है कि मेकर्स जानबूझकर ईशा मालवीय को इतना भाव देते हैं। हालांकि बाकी सितारों को जरा सा भी नहीं पूछा जाता।
पांड्या स्टोर के फैंस को लगता है कि शो में कुंवर ढिल्लों और ऐलिस कौशिक को ज्यादा स्पेस नहीं मिल पाता है। मेकर्स तो बस शाईनी दोशी और किंशुक महाजन के सहारे शो चलाने की कोशिश कर रहे हैं। शाईनी दोशी को उस सीन में भी रखा जाता है जहां पर उनकी कोई जरूरत नहीं होती है।