एप डाउनलोड करें

तारक मेहता का उल्टा चश्मा : बावरी ने लगाए असित मोदी और सोहेल के खिलाफ गंभीर आरोप...

बॉलीवुड Published by: Paliwalwani Updated Sun, 21 May 2023 06:22 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आए दिनों लाइमलाइट में बना रहता है, लेकिन फिलहाल तो इन दिनों शो के मेकर्स पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। पहले रोशन भाभी उर्फ जेनिफर मिस्त्री ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं अब शो में बावरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने असित मोदी के साथ ही प्रोजेक्ट हेड सोहिल रमानी के बारे में कई खुलासे किए हैं। मोनिका बताती हैं कि वे उन्हें काफी टार्चर करते थे। एक पल तो लगने लगा कि सुसाइड कर लूं। इसी के साथ ही उन्होंने अपने पेमेंट के बारे में भी बात की वे आगे कहती हैं कि वे साल 2013 से लेकर साल 2019 तक का हिस्सा रही थीं। 6 साल काम करने के बाद जब उन्होंने शो छोड़ा तब उन्हें पिछले एक साल का पेमेंट नहीं किया गया। मोनिका बताती हैं कि ऐसा सिर्फ उनके साथ ही नहीं बल्कि राज अनादकट, गुरचरण सिंह और शैलेंद्र लोढ़ा के साथ भी ऐसा हो चुका है।

मोनिका कहती हैं कि असित मोदी और सोहेल रमानी दोनों बड़े झूठे हैं। उन्होंने बड़े लेवल पर उन्हें टार्चर किया है। उन्होंने मुझे काफी मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है। वे मुझपर बुरी तरह से चिल्लाते थे। मेरे साथ काफी बुरा व्यवहार करते थे। वे कहते थे कि हम आपको पे कर रहे हैं। इसलिए वो करना होगा जो हम कह रहे हैं। कभी-कभी को आत्महत्या करने का मन करता था।

मोनिका आगे कहती हैं कि असित मुझे मुंबई में काम ना मिलने की धमकी देने लगे थे। एक तरफ मां को खोना का दर्द झेल रही थी और वे दूसरी तरह काम ना मिलने की धमकी दे रहे थे। इसी के साथ ही एक्ट्रेस बताती हैं कि दया बेन उर्फ दिशा वकानी ने भी शो छोड़ा था। उनके शो छोड़ने की पीछे भी कोई कारण रहा था। साथ ही वे दावा करती हुई कहती हैं कि दिशा अब कभी भी इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहेंगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next