Seema Sajdeh on Divorce With Sohail Khan : एक्टर सोहेल खान (Sohail Khan) की पत्नी बॉलीवुड की मशहूर फैशन डिजाइनर और 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स (Fabulous Lives Of Bollywood Wives)' से पॉपुलर हुईं सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है।
सीमा सजदेह ने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़े बड़े खुलासे किए। एक इंटरव्यू में सीमा ने अपने तलाक और सोहेल खान के साथ रिश्ते पर खुलकर बात की। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। सीमा सजदेह का नया इंटरव्यू सामने आते ही बी-टाउन में छा गया है। तो चलिए जानते हैं सीमा सजदेह ने इंटरव्यू के दौरान क्या-क्या बोला है।
सोहेल खान की पत्नी सीमा सजदेह एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है, जिसकी वजह उनका अभी हाल ही में दिया गया एक इंटरव्यू है। सीमा सजदेह ने जेनिस सेकेरिया के यूट्यूब चैनल पर एक खास इंटरव्यू में अपने तलाक को लेकर बोला। उन्होंने कहा कि 'शादी में अफेयर कोई बड़ी बात नहीं है और यह शादी तोड़ने की वजह नहीं बनता।
उनके मुताबिक, असली दिक्कत तब होती है जब पति-पत्नी आपस में लड़ते रहते हैं और हंसना भूल जाते हैं। जब शादी में हर वक्त झगड़े होते हैं, तो इसका सबसे बुरा असर बच्चों पर पड़ता है।' सीमा सजदेह के इस इंटरव्यू को लेकर खूब चर्चा हो रही है। इस बयान के सामने आने के बाद ये साफ हो गया है कि सीमा सजदेह और सोहेल खान का तलाक किसी अफेयर की वजह से नहीं हुआ है।
सीमा सजदेल और सोहेल खान ने लंबे अफेयर के बाद साल 1998 में शादी की थी। लेकिन शादी के 24 साल बाद यानी 2022 में दोनों अलग हो गए। सीमा सजदेह और सोहेल खान के दो बेटे हैं, निर्वान और योहान।