एप डाउनलोड करें

Parineeti -Raghav Engagement : सगाई के लिए सजा आप नेता राघव चड्ढा का घर, बॉलीवुड थीम के साथ होगा जश्न

बॉलीवुड Published by: Pushplata Updated Sat, 13 May 2023 03:00 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज एक दूसरे के साथ सगाई करने वाले हैं। सगाई का कार्यक्रम दिल्ली में राघव चड्ढा के निवास स्थान पर होगा। कनॉट प्लेस स्थित उनका कपूरथला हाउस में जोर-शोर से तैयारी चल रही है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग कपूरथला हाउस को सजाते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था, जो पूरा होने वाला है।

बॉलीवुड थीम में होगा जश्न

जानकारी के मुताबिक दोनों की सगाई के लिए बॉलीवुड थीम चुनी गई है। इनकी सगाई में फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति से जुड़े कुल 150 लोग शामिल होने वाले हैं। गेस्ट की लिस्ट ज्यादा लंबी नहीं है, लेकिन जश्न काफी बड़ा होने वाला है।

सगाई में ये होगा दोनों का लुक

अपने इस स्पेशन डे के लिए दोनों का लुक काफी खास होने वाला है। परिणीति बॉलीवुड के जाने माने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन लहंगा पहनने वाली हैं। राघव ने अपना आउटफिट अपने फैशन डिजाइनर अंकल पवन सचदेवा से डिजाइन करवाया है। वह अचकन पहनने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों के ही जोड़ों का लुक काफी रॉयल होने वाला है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next