एप डाउनलोड करें

33 साल बाद मक्का में जाकर गौरी खान ने धर्म बदल कुबूला इस्लाम?, वायरल फोटो ने काटा बवाल, जानिए क्या है सच्चाई

बॉलीवुड Published by: Pushplata Updated Wed, 08 Jan 2025 12:08 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बी-टाउन के पॉपुलर कपलऔर गौरी खान इंडस्ट्री के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। ये इंडस्ट्री की उन जोड़ियों में से एक है, जिन्हें लोग प्यार की मिसाल मानते हैं। इनके प्यार के आड़े धर्म भी नहीं आ सका। इनकी शादी 21 अक्टूबर, 1991 को हुई थी। ऐसे में इस रिश्ते को 33 साल का वक्त हो चुका है। गौरी खान का परिवार अलग धर्म की वजह से इस रिश्ते के खिलाफ था लेकिन, जैसे तैसे दोनों ने घरवालों को मनाकर शादी कर ली। इसके बाद काफी चर्चा रही कि गौरी अपना हिंदू धर्म बदल लेंगी और इस्लाम कुबूल कर लेंगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और गौरी भी बताती हैं कि कभी किंग खान ने उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए दबाव भी नहीं बनाया। ऐसे में अब चर्चा जोरों पर है कि गौरी ने 33 साल बाद मक्का में जाकर अपना धर्म बदल दिया है। उनकी फोटोज भी सामने आई है। चलिए बताते हैं इसका सच।

बीते दिनों सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और गौरी खान की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें गौरी और शाहरुख के साथ बेटे आर्यन को भी देखा जा सकता है। उनकी ये तस्वीर मक्का की है। इसमें वो एक-दूसरे को निहारते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों का लुक उमराह वाला है। ऐसे में गौरी का ये अंदाज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है, जिसे महिलाएं मक्का में उमराह के लिए जाती हैं। इनके बैक ग्राउंड में पाक खाना-ए-काबा भी दिखाई दे रहा है। अन्य फोटोज में गौरी और शाहरुख खान को उमराह वाले लुक में पोज देते हुए भी देखा गया है।

अब ये फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया पर इनके धर्म को लेकर बहस छिड़ गई है। नेटिजंस दो भागों में बंट गए हैं। ऐसे में अब आपको इस फोटो की सच्चाई बता रहे हैं। दरअसल, ये युग टेक्नोलॉजी का है। पिछले काफी समय से AI का कहर टूट पड़ा है। इसके तहत पहले भी कई सेलेब्स के डीपफेक वीडियो वायरल हो चुके हैं। ऐसे में इन दिनों सेलेब्स के फोटोज AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से एडिट करके खूब शेयर की जा रही हैं और उन्हें लेकर अफवाहें फैलाई जा रही है। इसी बीच अब इसकी चपेट से खुद शाहरुख और गौरी भी नहीं बच पाई हैं। मक्का की उनकी फोटोज असली नहीं हैं बल्कि ये एआई जेनरेटेड हैं।

आपको बता दें कि शाहरुख और गौरी से पहले AI का कई सेलेब्स शिकार हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर एआई टूल के जानकार खिलवाड़ कर सेलेब्स को निशाना बना रहे हैं और उनकी तरह-तरह की विवादित फोटोज वीडियोज शेयर कर चुटकी ले रहे हैं। कई बार तो ये तस्वीरें इतनी कंफ्यूजिंग होती है कि असली लगती हैं। ऐसे में भरोसा कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है कि ये असली हैं या झूठीं। इसके पहलेऔर कटरीना कैफ जैसी स्टार्स के डीपफेक वीडियो भी सामने आ चुके हैं, जो कि AI से जेनरेट किए गए थे।

शाहरुख खान और गौरी के बारे में आपने ये खबर तो पढ़ ली। इसके साथ ही आप कपल की लव स्टोरी के बारे में भी पढ़ सकते हैं। जब मां के निधन के बाद एक्टर गौरी को खोजने के लिए

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next