एक मासूम सी दिखने वाली युवती कैसे इतने बड़े अपराध की योजना को अंजाम दे सकती है, यही इस फिल्म का सार है। A Widow Game फिल्म की कहानी 8 साल पहले स्पेन के वालेंसिया में ब्लैक विडो ऑफ पट्रैक्स के नाम से मशहूर एक मर्डर केस पर आधारित है। समीक्षकों ने इस फिल्म को सराहा और लिखा कि मुख्य नायकों का अभिनय फिल्म को देखने लायक बनाता है।
फिल्म की कहानी एक हसीना और उसके तीन दीवानों के इधर-उधर घूमती है। नायिका एक नर्स मारिया जेसूस मोरेनो कैंटो (माजे) के किरदार में है जो अपने पति एंटोनियो नवारो सेर्डान की हत्या की साजिश रचती है। शादी से पहले भी उसका प्रेमी है, जिसके साथ वो शादी के बाद भी अंतरंग संबंधों में रहती है।
एक बार उसका पति उसकी चीटिंग पकड़ चुका है, लेकिन माफी मांगने के बाद पति उसे माफ कर देता है। हालांकि इसके बाद वो अपने पति के खिलाफ दिल में रंजिश रखने लगती है। ड्यूटी के बहाने बनाकर वो सहेली संग बाहर घूमती है।
सहेली संग आउटिंग के दौरान मारिया की मुलाकात डैनियल से होती है और उससे शादी की बात छिपाकर अफेयर शुरू कर देती है। पति के पीछे उसका अफेयर डैनियल संग लंबा चलता है। एक दिन मोबाइल पर डैनियल का मैसेज देख पति के सामने उसकी पोल खुल जाती है और उसके बाद दोनों में काफी विवाद होता है। इस घटना के बाद मारिया अपने पति को रास्ते से हटाने के इरादे जाहिर करती है।
नर्स मारिया जानती है कि अस्पताल में उसका एक सहकर्मी सल्वाडोर रोड्रिगो लापिएड्रा उसे चोरी छिपे देखता और पसंद करता है। इसी का लाभ उठाकर मारिया उसे अपने हुस्न के जाल में फंसाती है। उसने सल्वाडोर को यह विश्वास दिलाया कि वह अपने पति के कथित दुर्व्यवहार से पीड़ित है।
सल्वाडोर उसकी बातों में आ गया और बार-बार उसके बुलाने पर उसके घर जाता। अफेयर का यह सिलसिला भी लंबा चला। सहकर्मी से अफेयर के बाद भी मारिया ने डैनियल से मिलना जारी रखा और पूर्व प्रेमी के घर में खुद आती-जाती रही।
नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध A Widow’s Game की कहानी की शुरुआत अगस्त 2017 में वालेंसिया के एक पार्किंग लॉट में एंटोनियो के शव के मिलने से होती है, जिसे सात बार चाकू मारा गया था। इस मर्डर केस की जांच का जिम्मा अनुभवी जासूस ईवा को मिलता है जो तुरंत समझ जाती है कि मारिया एक दोहरी जिंदगी जी रही थी, जिसमें कई प्रेम संबंध और चीटिंग शामिल हैं। उसका सवाल यह है कि उसके कौन से प्रेमी ने इस क्राइम में उसका साथ दिया।
जांच में जैसे जैसे क्राइम की परतें खुलीं तो ईवा भी मारिया की जिंदगी को देखकर हैरान रह गई। कार्लोस सेडेस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इवाना बाक्वेरो, कारमेन माची और ट्रिस्टन उलोआ ने शानदार किरदार निभाया। फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम है।