एप डाउनलोड करें

श्री मामा देव मंदिर बिजनोल में व्यास परिवार ने किए तीन एयर कुलर समर्पित : भक्तों को मिलेगी गर्मी में राहत

बिजनोल Published by: Nanalal Joshi Updated Wed, 21 May 2025 10:53 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बिजनोल. राजसमंद तहसील बिजनोल में सुप्रसिद्व प्रभु श्री मामा देव जी मंदिर परिसर में आने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए निज निवासी इंदौर के द्वारा श्री व्यास परिजनों (ग्राम. खांखला) ने तीन एयर कूलर मंदिर में सप्रेम भेंट किए गए. 

श्री मांगीलाल जी व्यास उदयपुर, श्री शंकर लाल जी व्यास इंदौर, श्री हंसराज जी व्यास इंदौर, श्री ऊंकार जी व्यास इंदौर के द्वारा तीन कुलर (108 लीटर) दिनांक 12 अप्रैल 2025 को रात्रि जागरण 13 अप्रैल 2025 को महाप्रसादी आयोजन के दौरान परिजनों द्वारा भेंट किए गए. इस मौके पर 

पूजा अर्चना कर बिजनोल जोशी लालावत परिवार ने भेंटकर्ता श्री व्यास परिजनों को उपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. श्री व्यास परिजनों को हार्दिक बधाई देते हुए भविष्य की शुभकामनाएं दी. 

मंदिर के भोपाजी श्री नानालाल जोशी एवं श्री अमित पालीवाल ने पालीवाल को बताया कि सुप्रसिद्व मंदिर श्री मामा देव जी के दरबार में शीघ्र ही धौलपुर पत्थर का भव्य गेट और स्टील का दरवाजा निर्माण कार्य जून माह तक पूर्ण होने की उम्मीद है, जो आने वाले भक्तों को मंदिर परिसर और भी आकर्षित नजर आएगा. मंदिर परिसर से जूड़े हुए सभी भक्तों से अपना-अपना अतुल्यनीय सहयोग और योगदान सादर अप्रेक्षित हैं, ताकि मंदिर को और भी भव्य बनाया जा सके. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next