भोपाल : कमलनाथ के दिल्ली दौरे को लेकर कांग्रेस में हलचल मच गई है। पूर्व सीएम ने देर रात समर्थकों के साथ बैठक की है। इससे उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है। पूर्व सीएम के इस फैसले से कांग्रेस लोकसभा चुनाव में नुकसान हो सकता है।
वहीं बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया एक्स पर कमलनाथ और नकुल नाथ की फोटो शेयर की है। इसमें जय श्री राम लिखा है। यानी कि उन्होंने कमलनाथ के भाजपा प्रवेश का संकेत दिया है।